बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके वर्कआउट के वीडियो और फोटोज भी सामने आते रहते हैं। लोग उनसे फिटनेस सीक्रेट पर भी सवाल करते रहते हैं। ऐसे में अब एक्टर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इसकी वजह कुछ और है। दरअसल, एक्टर ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी। बिना उनकी परमिशन के फोटोज और आवाज का इस्तेमाल ना किया जाए। इस मामले को लेकर कोर्ट ने फैसला सुनाया है। ये फैसला एक्टर के हक में आया है। चलिए बताते हैं एक्टर की किस-किस चीज पर रोक लगाई गई है।
बुधवार को अनिल कपूर के याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक्टर के पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा करते हुए फैसला उनके हक में सुनाया। अब उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो या आवाज का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इस केस की सुनवाई करते हुए जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की ओर से कहा गया कि किसी शख्स के नाम, आवाज, इमेज या डायलॉग को अवैध तरीके से इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं दी जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी सेलेब को एंडोर्स करने पर कई लोगों की आजीविका निर्भर करती है। ऐसे में इसे अवैध रूप से इस्तेमाल करने की अनुमति देकर खराब नहीं किया जा सकता है।
इतना ही नहीं कोर्ट की ओर से लिंक को हटाने का भी आदेश दिया गया है। कहा गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करके कई लोग दूसरों की पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज को भी अपनी प्राइवेसी मेंटेन करने का अधिकार है। इसके अलावा कोर्ट एक्टर से जुड़े अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले अन्य सभी लिंक को ब्लॉक करने का आदेश भी जारी करेगा।
बिग बी ने भी दायर की थी याचिका
आपको बता दें कि इसकी पहल अमिताभ बच्चन ने की थी। उन्होंने भी पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कोर्ट में फैसला भी उनके हक में आया था। उन्होंने 2022 में इसे लेकर आवाज उठाई थी।
याचिका में क्या बोले थे अनिल कपूर
वहीं, अगर अनिल कपूर के द्वारा दायर की गई याचिका के बारे में बात की जाए तो इसमें एक्टर ने कहा था कि सोशल मीडिया समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जॉन, डज पर उनके नाम के इनिशियल AK या उनके निक नेम लखन, मिस्टर इंडिया, मजनू भाई और झक्कास जैसे शब्दों का गलत इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी कहा कि उनके नाम, फोटोज और अन्य चीजों का भी अवैध तरीके से AI के जरिए गलत इस्तेमाल किया गया है।
बहरहाल, इन सब से परे अनिल कपूर के वर्कफ्रंट पर नजर डाले तो वो जल्द ही एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल के साथ फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में दिखाई देने वाले हैं। इसका ट्रेलर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था।