बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मी गलियारों में उनकी पुरानी मूवीज के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। रोमांटिक से लेकर एक्शन तक हर किरदार की भूमिका को अभिनेता बखूबी निभाना जानते हैं। इन दिनों वह शाहरुख खान की फिल्म किंग में अपने लुक को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसे में बात अनिल कपूर की उस फिल्म की कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी मुंछें साफ करवा ली थी, और बाद में एक्टर को खुद इस बात का पछतावा हुआ था।
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनिल कपूर के किरदार को दमदार दिखाया गया है, और उनके रोल की डिमांड है कि उन्हें गंजा लुक अपनाना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए एक्टर तैयार हो चुके हैं, और फिल्म में उनका एक अलग अवतार देखने को मिलेगा।
अनिल कपूर के लुक को लेकर चर्चा इस वजह से हो रही है, क्योंकि वह खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि लुक में बदलाव करना उनके लिए अनलकी साबित होता है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने आखिर ऐसा क्या कहा था, जो अब किंग में उनके अपकमिंग लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है।
मूंछें मुंडवाते ही फ्लॉप हुई थी अनिल कपूर की फिल्म
रियलिटी शो केस तो बनता है में रितेश देशमुख ने अनिल कपूर से उनकी मूंछों से जुड़ा सवाल किया। दरअसल, अनिल से पूछा गया कि आखिर उन्होंने लम्हे फिल्म के बाद अपनी मूंछें कभी साफ क्यों नहीं की? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, अपने करियर के दौरान मैंने दो बार ही अपनी मूंछें साफ की हैं। लेकिन वो दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गई। अनिल कपूर ने अपनी बात समझाते हुए आगे कहा, ‘मैंने उस समय यह तय कर लिया था कि अब आगे से मैं कभी अपनी मूंछें नहीं मुंडवाऊंगा।’
यह भी पढ़ें: थिएटर में गूंजा शोर या छाई खामोशी? सनी देओल की पिछली 5 फिल्मों का हाल
अनिल कपूर किंग में बाल्ड लुक में नजर आने वाले हैं। फिलहाल यह देखना दलिचस्प होगा कि एक्टर मूंछों के साथ नजर आते हैं या बिना मूंछों के। गौर करें कि एक समय अनिल कपूर अपनी मूंछों को मुंडवाना अनलकी मानते थे, लेकिन उन्होंने गंजा होना या बाल्ड लुक के बारे में कुछ नहीं कहा था।
