बॉलीवुड के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान और जावेद अख्तर इन दिनों अपनी मोस्टअवेटेड डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा चुका है वो इस सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच हाल ही में दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने पुराने दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि कैसे स्ट्रगल के दिनों में वो 55 रुपए का रेंट देकर आधे कमरे में रहते थे और अपनी एक इच्छा पूरी करना चाहते थे, जो कि कभी पूरी नहीं हो पाई। चलिए बताते हैं सलीम खान ने पुराने दिनों को याद करते हुए क्या कुछ कहा है।

सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया। उन्होंने याद किया उन दिनों को जब वो मुंबई एक्टर बनने के लिए आए थे। सलीम ने बताया कि जब वो पहली बार मुंबई आए थे तो मरीन ड्राइव के मरीना गेस्ट हाउस में रहा करते थे। यहां वो एक आधे कमरे में रहते थे, जिसके लिए 55 रुपए रेंट दिया करते थे। उन्होंने इस दौरान की अपनी एक इच्छा का भी जिक्र किया, जो कि कभी पूरी ही नहीं हो पाई थी। सलीम खान ने बताया था कि वो शुरू में पूरे कमरे को 110 रुपए में रेंट पर लेना चाहते थे लेकिन पैसों का काफी तंगी थी। इसकी वजह से उनकी इच्छा कभी पूरी ही नहीं हुई।

सलीम खान ने बताया कि इंदौर में उनके पर अच्छ घर और बेहतर जीवन था। लेकिन वो अपने सपनों को पंख देना चाहते थे तो इसके लिए उन्हें बाहर आना पड़ा और इसके आलावा उनके पास कोई ऑप्शन भी नहीं था। उन्होंने बताया कि जब वो घर से बाहर आ रहे थे तो उनके सबसे बड़े भाई ने उनसे कहा था कि वो लौटकर आएंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया। घर से पैसा नहीं मांगना चाहते थे इसलिए संघर्ष किया।

24 की उम्र में सलमा को दिल दे बैठे थे सलीम खान

इसके साथ ही सलीम खान ने अपने रोमांटिक प्रेम कहानी भी बताई। उन्होंने कहा कि स्ट्रगल के दिनों में जहां अपने सपनों के पंख लगा रहे थे वहीं, उसी बीच उनको सलमा से भी प्यार हो गया था। उन दिनों वो 17 साल की थीं और सलीम खान 24 के थे। दोनों शाम को पास की गलियों में मिलते थे। सलीम ने ये भी बताया कि बाद में सलमा के घरवालों के तरफ से उनकी शादी को लेकर दबाव बनाया जाने लगा था। परिवार वालों ने सलमा से कह दिया था कि वो उनसे शादी कर लें या फिर किसी अच्छे व्यक्ति के साथ घर बसा लें तो बाद में दोनों ने निकाह कर लिया।

आर्थिक तंगी में सलीम खान ने किए ऐसे काम

सलीम खान ने बताया कि उन्होंने सलमा से निकाह तो कर लिया था मगर उनकी माली हालत कुछ ठीक नहीं थी। ऐसे में चिंता सताने लगी कि क्या होगा और कैसे होगा? उन्होंने बताया कि कम उम्र की इस शादी से उन्हें और उनके परिवार को कई आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्हें गुजारा करने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसकी वजह से सलीम खान ने सिगरेट और कपड़ों के विज्ञापनों के ऑफर को स्वीकाकर लिया था।