एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपने गुस्से के लिए भी जानी जाती हैं। उनको अक्सर कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से भी गुस्सा करते देखा गया है, जहां वह अपने प्रशंसकों को डांटती नजर आई हैं। इस कारण से वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्हें मंदिर में देखा जा सकता है। उनके साथ उनके बेट अभिषेक बच्चन भी हैं। इस दौरान उन्हें काफी गुस्से में देखा गया।

फैस पर भड़क गईं जया बच्चन

दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस जया बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भोपाल के टीटी नगर स्थिति कालीबाड़ी में पूजा-अर्चना करने पहुंची थी। भोपाल आईं अभिनेत्री उस वक्त नाराज हो गई जब फैन्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। दरअसल हुआ यूं कि सेल्फी लेने के लिए फैंस ने उन्हें घेर लिया था। अभिषेक बच्चन तो खुशी खुशी फैंस से मिले, सेल्फी भी क्लिक कराई।

लेकिन जया के साथ सेल्फी के दौरान मोबाइल फोन के फ्लैश की रोशनी से वह इरिटेड हो गई और उन्होंने गुस्से में फैन्स को डांटना शुरू किया। उन्होंने कहा कि आंखों पर लाइट लगा रहे हैं आप। क्या कर रहे हैं आप लोग। आप लोगों को शर्म नहीं आती। जया बच्चन के डांटने के बाद फैंस पीछे हटते हुए दिखे। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

एयरपोर्ट पर भी आया एक्ट्रेस को गुस्सा

वहीं जया बच्चन का बेटे अभिषेक के साथ एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर अभिषेक के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एयरपोर्ट से एंट्री करते हैं। अभिषेक पत्रकारों को देखकर उनकी तरफ हाथ हिलाते हैं। जबकि वहां मौजूद जया बच्चन पत्रकारों पर भड़क जाती हैं। उन पर चिल्लाने लगती हैं। वह पैपराजी को गुस्से में कहती हैं कि आप क्या कर रहे हैं? हद होती है।

इस फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस

बता दें कि जया बच्चन काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब जल्द ही वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी लीड रोल में हैं। वहीं अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज ‘दसवीं’ थीं। फिल्म को ज्यादा अच्छा खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। जल्द ही एक्टर ‘एसएस 7’ में नजर आएंगे।