विराट कोहली को लेकर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच टि्वटर हुए झगड़ा अभी शांत नहीं हुआ है। फ्लिंटॉफ ने अब ट्वीट कर कहा कि अमिताभ बच्चन कौन है। इस सवाल का हालांकि अमिताभ बच्चन ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अन्य लोगों ने फ्लिंटाॅफ को रिप्लाई किया। बुधवार को वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल में मुकाबला होगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया फ्लिंटॉफ ने कोहली को ताना मारते हुए इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जो रूट को विराट कोहली से श्रेष्ठ बताया था। उन्होंने कहा, अगर कोहली ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते रहे तो वो जो रूट की बराबरी तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि पता नहीं कि फाइनल में इंग्लैंड का सामना किससे होगा?
Sorry who’s this ? 😜 https://t.co/sjhs7HGT1d
— andrew flintoff (@flintoff11) March 27, 2016
Beta @flintoff11,
“Rishtey Me To Wo Tumhare Baap Lagtey Hain, Naam Hai Shahenshaah”. 😉 @SrBachchan #IndvsAus pic.twitter.com/r4dKZjV2YX
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) March 27, 2016
यह तुलना अमिताभ बच्चन को नागवार गुजरी थी। उन्होंने भी ट्वीट के जरिए फ्लिंटॉफ को उन्हीं की भाषा में जवाब दे डाला। उन्होंने लिखा, ‘कौन रूट, जड़ से उखाड़ देंगे रूट को ..!!!’ रविवार को टीम इंडिया की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली को बधाई भी दी थी। उन्होंने लिखा कि विराट जीनियस हैं। बिग बी ने कप्तान धोनी की भी प्रशंसा की और लिखा आपसे बहुत कुछ सीखना बाकी है। बता दें कि अमिताभ बच्चन क्रिकेट के जबरदस्त फैन हैं। वर्ल्ड टी20 में ही कोलकाता में खेले गए भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान वे स्टेडियम में मौजूद थे। साथ ही उन्होंने भारत का राष्ट्रगान भी गाया था।
@flintoff11 @imVkohli @root66 @englandcricket Root who ? जड़ से उखाड़ देंगे Root ko ..!!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
सोमवार को वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल भी बिग बी से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में भारत वेस्ट इंडीज मुकाबले को लेकर भी चर्चा हुई। अमिताभ बच्चन और क्रिस गेल ने इस मुलाकात के बारे में टि्वटर पर जानकारी भी दी थी।