बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बीते दिनों वह लैक्मे फैशन वीक के लिए रैंप वॉक किया था। एक्ट्रेस जल्द ही विक्रम मोटवानी की फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अनन्या अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।

एक तरफ जहां उनके आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस अपनी कजिन सिस्टर आलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में नजर आई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वह सिगरेट पीती नजर आ रही हैं। अब एक्ट्रेस के इस कारनामे को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

स्मोक करते हुए स्पॉट हुईं अनन्या पांडे

दरअसल अनन्या पांडे बीते दिन 14 मार्च को अपनी कजिन अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुईं। इस इस दौरान अनन्या ने बेबी पिंक कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ लहंगा पहना था, इसके साथ ही उन्होंने पोनी बनाई हुई थी। साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ था। एक्ट्रेस इस लुक में काफी सुंदर लग रही थीं। एक्ट्रेस का यह लुक काफी वायरल हो रहा है।

अनन्या के इस लुक के अलावा उनकी एक फोटो एक ट्विटर हैंडल से साझा की गई है, जिसके कैप्शन में लिखा है-अनन्या के स्मोकर होने की उम्मीद नहीं थी। पता नहीं कि कैसे ये नेपो किड्स ऐसे हेल्थ फ्रीक होने का दिखावा करते हैं। इस तस्वीर के बाद लोग उनसे खफा हो गए और उन्हें तरह की सलाह देने लगे। कुछ फैंस ने उनके लिए चिंता जताई तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए।

अनन्या के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इस तस्वीर को देख एक यूजर ने लिखा कि ‘मेरी अनन्या ऐसी नहीं हो सकती।’ रजनीश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसमें नई बात क्या है पूरा बॉलीवुड ही गंजेरियो से भरा है।’ एक यूजर ने लिखा कि’ दिमाग तो नहीं होता इन लोगों के पास। सिर्फ कूल दिखना है।’

शोभित नाम के यूजर ने लिखा कि’ मैं तो हैरान रह गया हूं। ये साबित करता है कि जो आपको लगता है जरूरी नहीं कि सही हो।’एक यूजर ने लिखा कि ‘थोड़ी तो शर्म करो पब्लिक आपको फिर भी फेमस कर रही हैं और अपनी कमाई अपकी फिल्म देखने में उड़ा देती है और आप ये संदेश दे रहे हो।’