बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनन्या पांडे 30 अक्टूबर 2023 को अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 30 अक्टूबर 1998 को मुम्बई में हुआ था। अनन्या पांडे एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं।

आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियो वायरल होती रहती हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे ने काफी कम वक्त में अपनी पहचान बनाई हैं। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

फिल्मों के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई

अनन्या पांडे ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ज्यादातर स्टार किड्स और मुंबई के रईस उद्योगपतियों के बच्चे इसी स्कूल से पास आउट हैं। इसके बाद उन्होंने लॉस एंजेलिस में स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। हालांकि अनन्या पांडे ने फिर अपना करियर बनाने पर फोकस किया और अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई।

इसके बाद अनन्या पांडे ने साल 2017 में पेरिस में वैनिटी फेयर के ‘ले बाल डेस डेब्यूटेंट्स’ कार्यक्रम में भाग लिया था। इसके बाद अनन्या पांडे ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू की कैटेगरी में फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाज़ा गया।

एक्ट्रेस नेटवर्थ

वहीं अनन्या की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अनन्या की नेटवर्थ 72 करोड़ रुपये के आस-पास है। वहीं अगर उनकी फीस की बात करें तो अनन्या एक फिल्म में काम करने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। फिल्मों से ही नहीं बल्कि अनन्या कई ब्रांड के विज्ञापन का भी हिस्सा हैं और एंडोर्समेंट के लिए भी कमाई करती हैं।

एक्ट्रेस नेटवर्थ

वहीं अनन्या की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अनन्या की नेटवर्थ 72 करोड़ रुपये के आस-पास है। वहीं अगर उनकी फीस की बात करें तो अनन्या एक फिल्म में काम करने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। फिल्मों से ही नहीं बल्कि अनन्या कई ब्रांड के विज्ञापन का भी हिस्सा हैं और एंडोर्समेंट के लिए भी कमाई करती हैं। अनन्या पांडे के पास खुद का आलीशान घर है, इसके अलावा वह लग्जरी कारों की भी बहुत शौकीन हैं।