Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई के हीरा व्यापारी की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। 13 जुलाई को उनकी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य नेता और लगभग सभी अभिनेता शामिल हुए। शादी का फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ। शादी के बाद की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें अनंत और राधिका वरमाला के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं राधिका के विदाई के लुक की खूब तारीफ हो रही है। अब आज शाम को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का आशीर्वाद समारोह भी शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। अनंत और राधिका की इस ग्रैंड वेडिंग फंक्शन मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है।
ऐश्वर्या राय अनंत और राधिका की शादी में भी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं और शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में भी वह बेटी के साथ ही नजर आईं।
रामचरण अपनी पत्नी के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे।
हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी इस शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने पिंक साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
शाहरुख खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ अंबानी परिवार के इस फंक्शन में शामिल होने पहुंचे।
अनंत और राधिका की शादी में हर कोई एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर शामिल हुआ। आज दोनों की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में जान्हवी कपूर कॉर्सेट स्टाइल गाउन पहनकर पहुंचीं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचकर दोनों को आशीर्वाद दिया।
रणबीर कपूर और संजय दत्त अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में एक साथ नजर आए।
बड़े-बड़े नेता और अभिनेता इस शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं।
https://x.com/bhansaligautam1/status/1812139624241758661
किम कार्दशियन इस शादी में पूरे इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। शादी में और आज शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में भी वह लहंगा पहने नजर आईं।
सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना के साथ पहुंचे।
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अनंत-राधिका शुभ आशीर्वाद समारोह में तुलसी पीठ के संस्थापक प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य को नमन किया
अंबानी परिवार की इस शादी में आशीर्वाद देने के लिए रजनीकांत भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।
रश्मिका मंदाना भी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचीं।
सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे।
इस सेरेमनी में बागेश्वर धाम वाले बाबा धिरेंद्र शात्री के साथ ग्रेट खली भी पहुंचे।
अनंत राधिका की शादी के बाद हो रहे शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम में बड़े-बड़े नेता पहुंच रहे हैं। शरद पवार भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
अनंत राधिका के शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा।
शनाया कपूर ने अनंत और राधिका के शुभ आशीर्वाद फंक्शन में रेड लहंगा पहना।
अनंत-राधिका शुभ आशीर्वाद समारोह में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद।
दिशा पाटनी आज अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में सिल्वर कलर के लहंगे में पहुंचीं।
रणवीर सिंह आज इस लुक में अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में नजर आने वाले हैं।
अनंत राधिका की शादी हो गई है और आज आशीर्वाद सेरेमनी है। जिसमें नेता से लेकर अभिनेता तक सब पहुंच रहे हैं। अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर समेत कई एक्टर्स पहुंच चुके हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का डांस वीडियो सामने आया है।
https://www.instagram.com/reel/C9W8iPVpkeK/?igsh=M3g3Y3YzdDZscXBw
राधिका मर्चेंट का अंबानी परिवार में भव्य स्वागत हुआ।
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का ससुराल में भव्य स्वागत हुआ।
https://www.instagram.com/reel/C9Wu8Q1osNl/?igsh=cHV2Z2g1NHlyemM1
अनंत अंबान की बरात का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और हार्दिक पंड्या जैसे सितारे नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/C9WkxV-ok8F/?igsh=MjV3cjEyOXZqZjZv
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट ने प्योर रेशम और जरी बॉर्डर से बनी जो साड़ी अनंत अंबानी की शादी में पहनी थी ये 160 साल पुरानी बताई जा रही है। इसमें 99 फीसदी शुद्ध चांदी और 6 ग्राम सोने से बनी जरी का बॉर्डर था। यह साड़ी मनीष मल्होत्रा के फेमस आर्काइवल वीव कलेक्शन का हिस्सा है, जो भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए उनका समपर्पण दिखाती है।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वो चाट और बरात में नाचना मिस कर रही थीं।
बाबा रामदेव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अनंत अंबानी के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए आज पीएम मोदी अंबानी आवास पहुंच सकते हैं।