देश के नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। उनके बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ऐसे में बीते दिन ही उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो गई है। इसकी शुरुआत अंबानी परिवार के होम टाउन जामनगर में हुई है, जिसमें लोगों को भोज कराया गया। अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत अन्न सेवा से की गई, जिसमें 51 हजार लोगों को भोज कराया जाना है। कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन 3 मार्च तक चलने वाला है। इसी बीच मुकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बड़े ही चाव से खाना खाते नजर आ रहे हैं। वो गांव वालों के साथ बातचीत भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी किसी आम शख्स के जैसे ही बड़े चाव से खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। बेटे की प्री-वेडिंग फंक्शन में मुकेश के लिए ये पल काफी खास रहा। वो खाने को हाथ में लेते हैं और आम लोगों के जैसे ही खाने लगते हैं। इतना ही नहीं शख्स के खाने की तारीफ भी करते हैं। खाने के दौरान ही वो गांव के लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे एक बात तो साफ जाहिर है कि वो भले ही देश के सबसे अमीर हैं, लेकिन आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। उनकी इस सादगी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इसके अलावा अन्न सेवा के इस आयोजन में राधिका और अनंत को गांव वालों से खूब दुआएं मिलीं। लोगों ने उन्हें तोहफे भी दिए। वहीं, अनंत और राधिका ने भी सभी का दिल खोलकर स्वागत किया। हाथ जोड़कर नमन किया साथ ही अपने हाथों से खाना भी परोसा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
51 हजार को कराया जाएगा भोज
गौरतलब है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का कार्यक्रम 1 मार्च से 3 मार्च तक जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में चलने वाला है। अंबानी परिवार द्वारा चलाया जा रही अन्न सेवा में 51 हजार स्थानीय लोगों को भोज कराया जाएगा। इसमें गुजराती खाना होगा। ये कई दिनों तक जारी रहने वाला है। अन्न सेवा के पहले दिन खाने के बाद उपस्थित लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया। प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन किया।
आपको बता दें कि जहां अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं वहीं, राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी हैं। राधिक और अनंत बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं। कपल ने दिसंबर 2022 में राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित एक पारंपरिक रोका समारोह में सगाई की थी। उनका गोल धना समारोह 19 जनवरी, 2023 को हुआ।