अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल के बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ऐलान किया है कि वह सेना में चार साल की सेवा के बाद ‘अग्निवीरों’ की भर्ती करेंगे। आनंद महिंद्रा ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर जारी हिंसा पर दुख जताते हुए अग्निवीरों को मिलने वाली ट्रेनिंग को खास बताया है। अब इसी पर अभिनेता कमाल आर खान ने तंज कसा है।

कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि ‘आनंद महिंद्रा जी आप कृपया हमें बता सकते हैं कि पिछले 10 वर्षों के दौरान आपने कितने पूर्व सेना के जवानों को काम पर रखा है?’ एक और ट्वीट कर कमाल आर. खान ने आनंद महिंद्रा पर तंज कसा है।

कमाल आर खान ने लिखा कि ‘ये देखो! इतने बड़े बड़े कॉन्ट्रैक्ट इनके पास हैं। श्रीमान आनंद महिंद्रा राजदरबारी नहीं करेंगे तो सारे कॉन्ट्रैक्ट हाथ से चले जाएंगे!’ KRK ने इस ट्वीट के साथ ही महिंद्रा को मिले कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी ख़बरों को भी शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शैलेंद्र सिंह ने लिखा कि ये आगे की बात कर रहे हैं और तुम पीछे की बात कर रहे हो, प्रगति करो, आगे बढ़ो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पाकिस्तान या अफगानिस्तान नहीं है, ये नया भारत है और हम इन मामलों में आत्मनिर्भर हैं। छोटी-छोटी चीजों के लिए हमें रूस और अमेरिका को नहीं देखना पड़ता।’

आलोक पाण्डेय ने लिखा कि ‘जिनके पास पैसा/अनुभव/मैन पावर होगा, वही कॉन्ट्रैक्ट हासिल करेगा।आप भी अगली बार टेंडर भर देना। रोका किसने है? अनुबंध मिल गया तो आप भी वर्तमान ट्रेंड के अनुसार सरकार के पक्षधर कहलाओगे।’ एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘उन्होंने अतीत के बारे में चर्चा नहीं की, उन्होंने उनके भविष्य के लिए आश्वासन दिया है क्योंकि अग्निपथ योजना से अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित मानव शक्ति मिलेगी।’

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। युवाओं का कहना है कि चार साल की नौकरी के बाद उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा तो वह कहां नौकरी हासिल करेंगे। इसी पर आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘अग्निपथ प्रोग्राम को लेकर जारी विरोध से दुखी हूं। बीते साल जब योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था औऱ मैंने दोहराया था कि अग्निवीर जो अनुशासन और कौशल सीखेंगे, वह उन्हें खासतौर से रोजगार के लायक बना देगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के मौके का स्वागत करता है।’