सोनम कपूर का नाम ऐसी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 24 घंटे में से लगभग 18 घंटे वह इंस्टाग्राम, ट्विटर या फिर फेसबुक पर ही बिताती हैं। सोनम कपूर की शादी में महज दो दिन ही बचे हैं और वह अभी भी इंस्टाग्राम पर वीडियो या फिर स्टोरी शेयर करने में बिजी हैं ताकि उनके फैन्स को इस बात की जानकारी हो सके कि शादी की तैयारियां कैसे कर रही हैं? सोनम कपूर के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से हमें भी आसानी होती है नीरजा एक्ट्रेस के साथ कनेक्ट होने में। लेकिन हाल ही में शो सोशल मीडिया स्टार का हिस्सा बनी थीं और एक्ट्रेस ने इस बात से परदा उठाया है कि उनके होने वाले पति आनंद आहूजा ने शादी से पहले एक शर्त रखी है।
सोनम ने बातचीत में कहा, ”यह शर्त हम दोनों के लिए ही है। यह एक तरह का नियम है जिसे आनंद ने हम दोनों पर ही लागू किया है। सोने से ठीक पहले मुझे अपना फोन बाथरूम में चार्जिंग में लगाना होगा या फिर इसे किसी दूसरे कमरे में चार्ज करना होगा।” इसके अलावा शो में सोनम कपूर ने इस राज से भी परदा हटाया कि आखिर क्यों उन्होंने आनंद के साथ रिलेशनशिप को सार्वजनिक नहीं किया था? सोनम ने कहा, ”सोशल मीडिया मेरे नियंत्रण में हैं। मैं इस इंसान का अपमान नहीं करना चाहती थी, और इसतरह से कि जैसे वह मेरी लाइफ में महत्व ही नहीं रखता। मैं किसी इंसान के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करके उसका अपमान नहीं करना चाहती थी कि लोग बाद में उसे किसी भी तरह से परेशान करें। इसलिए मैंने कभी भी इस बारे में बात नहीं की और इसे छिपाया।”
कपूर और अहूजा परिवार सोनम और आनंद की शादी की आधिकारिक घोषणा भी कर चुके हैं। सोनम और आनंद की शादी को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैं। अपनी बेटी की शादी को लेकर अभिनेता अनिल कपूर भी काफी उत्साहित हैं। कहा जा रहा है कि अनिल कपूर अपनी बेटी की शादी में स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे। सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी सिख रीति-रिवाजों के साथ होगी। 8 मई को शादी का कार्यक्रम बांद्रा स्थित रॉकडेल में आयोजन किया गया है। जिस दिन शादी है उसी दिन शाम को रिसेप्शन का आयोजन किया गया है जो कि मुंबई के फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में होगा।
