भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वालीं आम्रपाली दुबे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अब तक के अपने करियर में कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्में दी हैं। अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय की वजह से आम्रपाली दुबे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

आम्रपाली दुबे ने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर लोगों को खूब एंटरटेन किया है। उनकी जोड़ी निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के साथ काफी पसंद की जाती है। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं।

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं। उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी…

आम्रपाली अक्सर इंस्टाग्राम पर रील बनाती रहती हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक नई रील पोस्ट की है। इस वीडियो में वह लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं। एक्ट्रेस ने माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर भी लगा रखा है और ‘जीवन के रास्ते लंबे हैं सनम’ गाने पर वीडियो बनाया है। इस वीडियो में वह अपने फैंस को जिंदगी के पाठ पढ़ाती हुई नजर आ रही हैं। आम्रपाली इस गाने पर अपनी अदाएं दिखाती हुई बेहद खूबसूरत लग रही है। उनकी आंखों और चेहरे के एक्सप्रेशन कमाल लग रहे हैं। अपने इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘लेट नाइट की शूटिंग…तो क्या हुआ, लंबे रास्तों को मुस्कुरा कर पार करना चाहिए।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

आम्रपाली के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभी तक इस वीडियो पर 18,734 लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट किया है। रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि आप एकदम सही बात कह रही हो। एक यूजर ने लिखा कि कौन सी फिल्म की शूटिंग चल रही है। एक यूजर ने लिखा कि आप बहुत सुंदर हो।