Amrapali Dubey, Nirahua: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही हैं। लेकिन आम्रपाली के परिवार वालों का सपना उन्हें लेकर कुछ और ही था। आम्रपाली के परिवार वाले चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें। लेकिन आम्रपाली बन गईं भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मीं आम्रपाली दुबे का बचपन से ही पढ़ाई में मन नहीं लगता था।

वहीं उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाने के सपने देख रहे थे। माता पिता ने आगे की पढ़ाई करने के लिए आम्रपाली को कॉलेज भी भेजा। लेकिन आम्रपाली ने उस उम्र में ऑडिशन देना शुरू कर दिया। इस बीच आम्रपाली की किस्मत खुली और उन्हें एक टीवी सीरियल के लिए सलेक्ट कर लिया गया।

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन से ही वह काफी नटखट किस्म की थीं। किसी की नकल उतारना, बदमाशियां करना, इन सबमें वह सबसे आगे हुआ करती थीं। उन्हें मॉडलिंग का भी काफी शौक था। कॉलेज के दिनों में वह पढ़ाई के साथ ऑडिशन्स की डेट्स का भी ध्यान रखा करती थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि एक दिन कॉलेज में टीवी शो के लिए ऑडिशन हुए। यह शो था सात फेरे।

 

इसके लिए एक्ट्रेस को चुन लिया गया। इसके बाद एक्ट्रेस आम्रपाली ने इमेजिन का एक शो किया था- रहना है तेरी पलकों की छांव में। इसके अलावा आम्रपाली मेरा नाम करेगी रौशन और हांटेड नाइट्स में भी नजर आई थीं।इसके बाद आम्रपाली ने कई छोटे मोटे प्रोजेक्ट्स में काम किया और फिर भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस ने काफी काम किया।

इसके बाद आम्रपाली ने जब साल 2014 में भोजपुरी एक्टर निरहुआ के साथ काम किया तो उनकी किस्मत ही बदल गई। फिल्म का नाम था ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा लवर्स ने खूब पसंद किया था। आम्रपाली ने निरहुआ हिंदुस्तानी 2, आशिक आवारा, बम बम बोल रहा है काशी, राम लखन जैसी फिल्मों में काम किया।