Amitabh Bachchan Gets trolled: सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)पिछले कुछ दिनों से अपनी पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं और इसकी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर हैं। पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक पर अमिताभ बच्चन चुप्पी साधे रहे, जिसकी वजह से उन्हें की खरी-खोटी सुनना पड़ा। ऐसे में अब जब 19 दिनों के बाद उन्होंने इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी तो ट्रोल्स ने फिर से आड़े हाथों ले लिया और पोस्ट को लेकर सवाल खड़े कर दिए।
दरअसल, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो एक्स अकाउंट पर खुद से जुड़े किस्से और कहानियों को साझा करते रहते हैं। वहीं, जब पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन ना देने की वजह से ट्रोल हुए तो करीब 19 दिन के बाद उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी। इसके बाद भी वो ट्रोल्स से बच नहीं पाए और लोगों ने सवाल खड़े कर दिया। इसकी वजह है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपनी पोस्ट साझा की मगर इसमें उन्होंने ना तो पीएम मोदी का नाम लिखा और ना ही पाकिस्तान का। बल्कि एक्टर ने इसकी जगह पर ब्लैंक छोड़ दिया। इसकी वजह से लोगों का उन पर गुस्सा फूट पड़ा।
‘क्या देश के नायक ऐसे होते हैं?’ लोगों ने पूछे सवाल
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोगों ने उन पर सवाल खड़े कर दिए कि उन्होंने इसे ब्लैंक क्यों छोड़ दिया। क्या उनकी इतनी भी हिम्मत नहीं हुई कि वो ये दो नाम लिख सकें? बिग बी की पोस्ट एक यूजर ने लिखा, ‘इस व्यक्ति को लोग सदी का महानायक बोलते है। इस इंसान की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि पाकिस्तान का नाम ले सके, आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सका राक्षस कह रहा है। बाकी पाकिस्तान के फिल्मी सितारे पूरी ताकत से पाकिस्तान के साथ खड़े थे लेकिन पूरे युद्ध के दौरान इस व्यक्ति ने एक ट्वीट तक नहीं क्या सरकार के समर्थन में। क्या देश के नायक ऐसे होते है ? जवाब आप सोचिए।’ दूसरे ने लिखा, ‘मोदी की जगह ‘…’ क्यूं लगाए हैं? आखिरकार मोदी को ही बताने को कहा था, ये तो आपको भी पता है। मोदी ने ही ‘Operation Sindoor’ नाम दिया और authorize भी किया । फिर भी उनका नाम लिखने में आपको शर्म आ रही है ?? क्यों???’

इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसमें पाकिस्तान शब्द नहीं आया है कहीं? इसमें युद्ध के लिये लालायित आतंकिस्तान का नाम खुलकर आया नहीं… और इतने बेइज़्ज़ती के बाद अब जाकर लिख पाए हो आप… जो आपको फॉलो करते हैं उन लोगों को शर्म आनी चाहिए।’ इसी तरह से लोग बिग बी की पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने किसी को भी जवाब नहीं दिया है।
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में क्या लिखा?
इसके साथ ही अगर अमिताभ बच्चन की पोस्ट की बात की जाए तो इसमें पीएम मोदी, आतंकवाद और पाकिस्तान की जगह ब्लैंक का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा,’छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा। पत्नी ने घुटने पे गिर कर रो-रो अनुरोध करने के बाद भी, कि ‘उसके पति को न मारो’ उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मारकर पत्नी को विधवा बना दिया।’

बिग बी ने आगे लिखा, ‘जब पत्नी ने कहा ‘मुझे भी मार दो’तो राक्षस ने कहा नहीं ! तू जाके, ” …. ” को बता’! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी: मानो, वो बेटी ” …. “ के पास गई और कहा। है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया (बाबूजी की पंक्तियां) तो तो “ …. “ ने दे दिया सिंदूर!!! OPERATION SINDOOR!!! जय हिन्द… जय हिन्द की सेना…तू ना थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!’ अपनी इसी पोस्ट को लेकर वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
आपको बता दें कि इसके पहले भी एक्टर पहलगाम की घटना और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ब्लैंक पोस्ट शेयर करने की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके हैं। हालांकि, इस चुप्पी साधने के मामले पर बिग बी ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया। भले ही लोगों ने कितना ही कुछ क्यों ना कह दिया।
नेशनल अवॉर्ड विनर मेकअप आर्टिस्ट का निधन, आमिर खान ने जताया दुख, कहा- ‘आपकी याद आएगी दादा’