मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। बॉलीवुड को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अमिताभ ने लिखा,”कुछ बातें करने का मन करता है, पर करें तो कैसे करें? हर बात की तो आजकल बात बन जाती है।”

इन एक्टर्स को भारी पड़े अपने ही बयान

दरअसल इन दिनों आमिर खान के पुराने बयान के कारण उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार हो रहा है। जिसका परिणाम ये है कि उनकी फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है। यही हाल अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का भी हो रहा है।

इसके अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर, विजय देवरकोंडा जैसे एक्टर्स ने इसपर खुलकर बात करने की कोशिश की तो उनको लेकर भी बायकॉट ट्रेंड चलाया गया। अब अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को लोग बॉलीवुड को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड से जोड़कर ही देख रहे हैं। उनकी ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किए हैं।

अमिताभ बच्चन को मिले ऐसे जवाब

चिराग बड़जात्या ने लिखा,”अभी कुछ मत बोलिए सर। 40 साल पुरानी कोई मूवी डायलॉग के चक्कर में boycott कर देंगे लोग।” पायल दुबे ने लिखा,”सही है सर ना कीजिए अब आपकी बातों की इज्जत नहीं रही। लोगों को आजकल गलत बात ही सही लगती है, आप कुछ कहेंगे तो लोग आपको गाली देंगे।” वहीं एक यूजर ने लिखा,”जनाब जैसा करोगे वैसा भरोगे। बोया पेड़ बबूल का तो नीम कहां से होये।” ये है अमिताभ बच्चन का ट्वीटः

बात अगर उनके वर्क फ्रंट की करें तो वो इन दिनों बहुचर्चित क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति-14′ को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मस्त्र में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं। इनके अलावा नागार्जुन और मौनी रॉय भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है।

इस फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन के पास कुछ और फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। जिनमें से एक है ‘ऊंचाई’, जिसका शूट खत्म हो चुका है। इस फिल्म में परिणिती चोपड़ा, बोमेन इरानी और अनुपम खेर भी हैं।