Amitabh Bachchan On Aishwarya-Abhishek Divorce: पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें आ रही है। ऐसी कई चीजें हुई जब इन अफवाहों को हवा मिली। फिर चाहें वह अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या का बेटी के साथ अकेले आना हो या फिर अभिषेक बच्चन का आराध्या के जन्मदिन से गायब होना हो। हालांकि, दोनों में से किसी भी स्टार ने इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की है और न ही बच्चन फैमिली में से किसी ने इसे लेकर कुछ कहा है।

वहीं, अब अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहली बार ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए दिखाई दिए। दरअसल, बिग बी ने अपने हालिया ब्लॉग पोस्ट में इस मुद्दे को लेकर बात की है।

अफवाहें तो अफवाहें ही हैं

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अभिनेता वहां अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बी ने लिखा कि अलग होने और लाइफ में इसकी मौजूदगी पर विश्वास करने के लिए पक्का विश्वास, बहुत साहस, ईमानदारी चाहिए।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही कहता हूं, क्योंकि यह मेरा जॉन है और इसकी प्राइवेसी मुझे बनाकर रखनी है। अफवाहें तो अफवाहें ही हैं, बिना वेरिफिकेशन के ये अफवाहें झूठी हैं। लोग वेरिफिकेशन की मांग करते हैं, ताकि उनके बिजनेस और पेशे पर भरोसा किया जा सके। मैं उनकी पसंद के पेशे में होने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और मैं सोसाइटी में उनके प्रयास की सराहना करूंगा।

बिग बी ने उठाए सवाल

बता दें कि इसके आगे बिग बी ने सवाल उठाते हुए लिखा कि आप जो चाहें लिखें, लेकिन जब आप उसके बाद क्वेश्चन मार्क (?) लगाते हैं, तो आप न सिर्फ यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ डाउटफुल हो सकता है, बल्कि आप चुपके से यह भी चाहते हैं कि रीडर उस पर विश्वास करे और उसका एक्सपैंड करे, ताकि आपके लिखे हुए को बार-बार दोहराया जाए। अब उनके इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।