बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को उनके दोस्त और The Indian Express Group के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयंका ने हाल ही में एक विंटेज कार तोहफे में दी है। सोमवार (9 मार्च, 2020) को बिग बी ने उसी Ford Prefect के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
उन्होंने इसके साथ ही बताया कि इस भेंट के बाद उनके पास अपनी खुशी बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं। बच्चन साहब ने ट्वीट किया, “ऐसे भी मौके आते हैं, जब आपके पास शब्द नहीं होते हैं…मैं इस वक्त…काफी कुछ जाहिर करना चाहता हूं, पर कुछ भी बयां नहीं कर पा रहा हूं…।”
बिग बी इस तस्वीर में पीले रंग की विंटेज कार के साथ मुस्कुराते दिख रहे थे। हालांकि, इसी बीच उन्होंने अपने ब्लॉग में इस गाड़ी से जुड़ी कहानी भी शेयर की।

उन्होंने लिखा, “मेरे पिछले ब्लॉग पोस्ट्स में कई बार मैं अपनी पहली फैमिली कार का जिक्र कर चुका हूं (इलाहाबाद में)…वह फोर्ड परफेक्ट ही थी। और, वही सब कुछ थी।”

बिग बी को यह खास गाड़ी उनके दोस्त और इंडिया एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयंका ने भेंट की है।बकौल अमिताभ, “कल मेरे दोस्त अनंत घर आए थे और उन्होंने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताया। उन्होंने मुंबई आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों की याद में 26/11 इवेंट की शुरूआत की है, जिसे हर साल गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित कराया जाता है। हर साल हम साथ बैठते हैं और चर्चा करते हैं कि आखिर क्या कुछ कार्यक्रम के लिए किया जा सकता है। हम योजना बनाते हैं और उसे कर के भी दिखाते हैं। पर कल वह एक खास तोहफा लेकर आए, जिसने मुझे हैरान कर दिया।”

बच्चन साहब के अनुसार, “जहां कार का जिक्र किया गया था, उन्होंने (अनंत) वह ब्लॉग पढ़ा। इस साल के 26/11 इवेंट के बाद उन्होंने उस गाड़ी को किसी तरह खोज निकाला। फिर दुरुस्त कराया, डेंटिंग-पेटिंग कराई और बाद में वह मेरे घर उसे तोहफे के तौर पर लेकर आए। यहां तक कि उन्होंने नंबर प्लेट भी वही लगवाई, जो हमारी गाड़ी में हुआ करती थी। 2882 हमारी पहली कार का नंबर था।”

उन्होंने लिखा- यह अविश्वसनीय अंदाज है। किसी ने भी आज तक…आज तक…कुछ ऐसा मेरे लिए नहीं किया। मैं उनका आभारी हूं। मैं इस पल को शब्दों में या फिर उन्हें और उनके परिवार को अपनी ओर से शुक्रिया अदा करने में संघर्ष महसूस कर रहा हूं। शुक्रिया अनंत…आपने जो कुछ भी मेरे लिए किया…और, उसके लिए भी जो ढेर सारा स्नेह आप मुझे देते हैं।


