Amitabh Bachchan Post: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां अभिनेता अक्सर अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ पोस्ट शेयर करके देते रहते हैं। हालांकि, कई बार बिग बी कुछ ऐसे क्रिप्टिक पोस्ट भी कर देते हैं, जो यूजर्स के समझ से बाहर होते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद लोग ‘शहंशाह’ से कई सवाल कर रहे हैं।
बिग बी ने लिखी ये बात
एक्स हैंडल पर अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “देर हो गई।” हालांकि, उन्होंने इसके आगे कुछ नहीं लिखा। इससे एक दिन पहले उन्होंने लिखा था कि हो गया। अब उनकी इन पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स थोड़ा कंफ्यूज हो गए हैं और एक्टर से सवाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नशे में धुत लोगों के साथ जीनत अमान ने शूट किया था ‘दम मारो दम’ गाना, खुद भी फूंक ली थी चिलम | CineGram
यूजर्स ने पूछे कई सवाल
बिग बी के ‘देर हो गई’ वाले पोस्ट पर एक यूजर ने सवाल करते हुए पूछा कि किस बात किक? वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि जब जागो तभी सवेरा। तीसरे यूजर ने लिखा कि चिंता मत करिए सर।
बता दें कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह सुपरस्टार धर्मेंद्र के जुहू स्थित घर के बाहर अपनी बीएमडब्ल्यू चलाते नजर आए थे। इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि बिग बी अपने दोस्त धर्मेंद्र से मिलने गए होंगे, जिन्हें कुछ दिनों पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि समझौता करो… और जो कुछ भी है उससे समझौता करो… जब समझौता कुछ भी पैदा न करे… हर दिन एक मुश्किल घड़ी… और उससे निपटने और जीवित रहने के लिए जरूरी ताकत… ।” फिर उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि वो किसे दोषी ठहराये और किसको दुख सुनाएं। जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय – हरिवंश राय बच्चन।”
