साल 1997 में आई फिल्म ‘गुप्त’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। राजीव राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में काजोल, बॉबी देओल और मनीषा कोइराला लीड रोल में नजर आए थे। इस थ्रिलर-एक्शन फिल्म की कहानी की हर किसी ने तारीफ की और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई। उस समय इस मूवी को जिसने भी देखा, वह शायद सोच भी नहीं सकता था कि काजोल इसमें कातिल बन विलेन का किरदार निभाएंगी।
जब यह मूवी बनी, तो बॉलीवुड में ज्यादातर लोग राजीव राय के उस फैसले के पक्ष में नहीं थे, जिसमें उन्होंने एक महिला को विलेन के रूप में दिखाया। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे लेकर खुलकर बात की है और बताया कि अमिताभ बच्चन ने भी इसके लिए उन्हें डांट लगाई थी।
अमिताभ बच्चन ने लगाई थी डांट
रवि बुलेई से बात करते हुए राजीव ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने चेन्नई में एक ट्रायल शो के दौरान ‘गुप्त’ देखी और अगले दिन उन्हें फोन किया। राजीव ने बताया कि बिग बी ने कहा क्या आप इस फिल्म में अपने काम से कॉंफिडेंट हैं? आपने काजोल को कातिल बना दिया है, क्या आपको यकीन है? आप इतना यकीन कैसे कर सकते हैं?
राजीव ने आगे कहा कि तो एक तरह से एक सीनियर होने के नाते उन्होंने मुझे डांटा। मेरे को डांट पड़ी। वह एक सीनियर हैं, जाहिर है वह मुझे डांट सकते हैं। इसके आगे उन्होंने बताया कि अमिताभ ने ‘गुप्त’ में काजोल को कातिल बनाने के उनके फैसले पर भी सवाल उठाया था। राजीव ने कहा, “उन्होंने मुझसे पूछा कि आपको इतना भरोसा कैसे है कि यह काम करेगा।
फिर मैंने उनसे कहा कि सर, मेरे पास आपके सवालों का जवाब नहीं है। आज बुधवार हो गया है, प्लीज दो दिन इंतजार करें, आपको अपना जवाब मिल जाएगा।” लास्ट में ‘गुप्त’ एक बड़ी हिट साबित हुई। बता दें कि अमिताभ बच्चन और राजीव के पिता निर्माता गुलशन राय साथ में ‘दीवार’ और ‘त्रिशूल’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।