‘कौन बनेगा करोड़पति'(Kaun Banega Crorepati-14) के 14वें सीजन में अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट के बीच कई दिलचस्प बातें होती रहती हैं। बिग बी अपने जीवन, कार्य और पत्नी से जुड़े कई किस्से साझा करते रहते हैं। ताजा एपिसोड में मेघा बथवाल के बाहर होने के बाद संबित नाम के कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठे। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कई सारी बातें की।

बिग बी के साथ खेल में संबित ने बड़ी ही आसानी से बिना किसी लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए पहला पढ़ाव पार किया। 20 हजार के लिए अमिताभ ने उनसे अवॉर्ड को लेकर सवाल किया। जो था किस मंत्रालय ने दादासाहेब फालके अवॉर्ड विजेताओं की घोषणा की? इसका सही जवाब देते हुए संबित खेल में आगे बढ़े। इसके बाद अवॉर्ड की बात करते हुए संबित ने अमिताभ बच्चन से सबसे कीमती अवॉर्ड के बारे में पूछा।

दर्शकों का प्यार है सबसे बड़ा पुरस्कार
जिसपर बच्चन ने कहा,”मुझे लगता है कि मेरा सबसे बड़ा और कीमती अवॉर्ड दर्शक हैं। उनसे ज्यादा बड़ा कुछ नहीं। जिस दिन उनका प्यार और स्नेह आना बंद हो जाएगा उस दिन मुझे लगेगा कि मेरा पुरस्कार मुझसे छीन लिया गया है। कई संस्थाएं अवॉर्ड देती हैं लेकिन अगर दर्शकों का प्यार मिलना बंद हो जाए तो यह इसके लायक नहीं होगा।’

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन का अपने फैंस के प्रति प्यार और सम्मान सभी को पता है। वो अपने फैंस को निराश नहीं करते। केबीसी के सेट पर बच्चन ने फैंस से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं। एक ऐसा ही किस्सा जिसमें उन्होंने बताया कि फैंस उन्हें ढेरों तोहफे देते हैं।

एक एपिसोड में बच्चन ने बताया था कि उन्हें हर रोज इतने गिफ्ट मिलते हैं, जिन्हें रखने के लिए उनके घर में जगह कम पड़ जाती है। उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) को इस बात पर गुस्सा आता है कि वो इतने तोहफे लाते कहां से हैं। बिग बी ने बताया था कि जया उनके तोहफों से परेशान हैं। जब भी वो गिफ्ट घर ले जाते हैं तो जया उन्हें पूछती हैं कि ये सब कहां ये आया और उन्हें रखेंगे कहां। बच्चन ने कहा कि उन्हें इतने गिफ्ट मिलते हैं कि उनका कमरा भर जाता है। वो हर रोज घंटों बैठकर फैंस के दिए गिफ्ट्स पर साइन करते हैं।