सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हैं, लेकिन आज भी वह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इस उम्र में जहां बहुत से स्टार्स रिटायरमेंट ले लेते हैं, वहीं बिग बी मूवीज और ‘केबीसी’ जैसे शो होस्ट करते हुए नजर आते हैं। अभिनेता के फैंस भी उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं और उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। दर्शकों के इस प्यार को पाने के लिए बिग बी ने भी काफी मेहनत की है। उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, कई बार तो ऐसा हुआ कि उनकी लाइन से 10-12 फिल्में फ्लॉप हो गई।

हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी। वह लगातार मेहनत करते रहे और ये मुकाम हासिल किया। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अभिनेता की पर्सनल लाइफ भी काफी बार सुर्खियों का हिस्सा रही। अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री जया बच्चन से शादी की, लेकिन बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि जया बच्चन, बिग बी की पहली मोहब्बत नहीं थीं। चलिए आपको बताते हैं दिग्गज अभिनेता से जुड़े इस किस्से के बारे में।

यह भी पढ़ें: ‘अनपढ़ लोग ऐसी बात करते हैं’, ओरी ने उड़ाया लता मंगेशकर-फाल्गुनी पाठक के नाम का मजाक, भड़के ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट

बिग बी कोलकाता में मिला था पहला प्यार

यूट्यूब चैनल मेरी सहेली के साथ बात करते हुए सेलिब्रिटी बायोग्राफर हनीफ जावेरी ने अमिताभ बच्चन की पहली मोहब्बत के बारे में खुलासा किया था। हनीफ ने बताया था, “माया नाम की एक महिला के साथ उनकी प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब वह कलकत्ता (अब कोलकाता) में काम करते थे और लगभग 250-300 रुपये प्रति माह कमाते थे। माया उस समय ब्रिटिश एयरवेज में काम कर रही थीं। अमिताभ बच्चन सच्चे दिल से उन्हें प्यार करते थे और वह भी उन्हें बहुत प्यार करती थीं।”

काम की तलाश में मुंबई आ गए अभिनेता

हनीफ ने आगे बताया, “कोलकाता की नौकरी के बाद अमिताभ फिल्मों में काम खोजने के लिए मुंबई आ गए और शुरुआत में जुहू में एक बंगले में रहे, जो उनकी मां तेजी बच्चन की दोस्त का था। चूंकि, माया अक्सर उनसे मिलने आती थीं और उनकी मां की दोस्त उसी घर में रहती थीं, इसलिए अमिताभ को डर था कि उनके रिश्ते के बारे में उनकी मां को पता चल जाएगा। ऐसे में बिग बी ने वह घर छोड़ने का फैसला किया।”

उस समय अभिनेता अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में काम कर रहे थे और इस मूवी में वह महमूद के भाई अनवर अली के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे थे। हनीफ ने बताया, “बिग बी ने अनवर को अपनी परेशानियों के बारे में बताया और अनवर ने उन्हें समझा। फिर अनवर ने उन्हें अपने घर में रहने की जगह दी। अनवर को महमूद से वह अपार्टमेंट मिला था और अमिताभ कुछ समय तक उस घर में रहे।”

अमिताभ को डांट भी देती थी माया

जावेरी ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया था, “बिग बी और माया कुछ समय तक साथ रहे और शायद उनकी शादी भी हो सकती थी, लेकिन उस समय अमिताभ का करियर स्थिर नहीं था। उन दिनों अभिनेता बहुत शर्मीले किस्म के इंसान थे, जबकि माया तेज थी। कभी-कभी तो वो इस बात की परवाह भी नहीं करती थी कि एक्टर के साथ कौन बैठा है, वो जैसी चाहें वैसी ही बात करती थी, यहां तक कि स्टार को डांट भी देती थी। अनवर और अमिताभ के बाकी दोस्तों को ये पसंद नहीं आता था। इस वजह से अमिताभ भी परेशान रहने लगे थे।”

बिग बी ने कर लिया था ब्रेकअप

इसके आगे हनीफ ने अनवर से हुई बातचीत को याद करते हुए बताया, “अनवर ने मुझे बताया कि जब वे गोवा में ‘सात हिंदुस्तानी’ की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने अमिताभ को माया से ब्रेकअप करने के लिए कहा था। उन्हें लगता था कि माया बच्चन परिवार में फिट नहीं बैठेगी और अगर अमिताभ फिल्मों में आगे बढ़ते हैं, तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं और अमिताभ को भी लगता था कि इस रिश्ते में कुछ कमी है। आखिरकार, उन्होंने माया से दूरी बनानी शुरू कर दी और उनका ब्रेकअप हो गया।” इसके बाद उन्होंने 1973 में जया से शादी कर ली।

यह भी पढ़ें: ‘किसी की मंजूरी नहीं मांग रही’, कृष पाठक संग इंटरफेथ वेडिंग करने पर सारा खान ने ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- कोई भी धर्म…