बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर को हिंदी सिनेमा के महानायक के भी कहा जाता है। उनकी फिल्में रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर हो जाती है। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। बिग बी ने अपने शानदार करियर में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म और पद्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं।

एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक ब्लॉग भी लिखते हैं जो काफी पॉपुलर है और लोग इसे पढ़ने में काफी दिलचस्पी भी रखते हैं। इसी क्रम में अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ब्लॉग में इमोशनल होकर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। अमिताभ बच्चन ने अपनी दो हजार रुपये से भी कम मासिक सैलरी से लेकर 10×10 के कमरे में बिताए अपने दिनों तक, सभी के बारे में बात की।

बिग बी ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद

अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए अभिनेता ने लिखा कि देखो मुझे क्या मिला। एक्टर ने कोलकाता में बिताए जीवन के बारे में अपने पाठकों को बताया कि उन्होंने बताया कि वह 60 के दशक में वह मेनेओ कलकत्ता की ब्लैकर कंपनी (Blacker Company) में काम किया करते थे और वहां उन्हें हर महीने के लिए सिर्फ 1,640 रुपये मिला करते थे। उन्होंने बताया किस तरह वो कलकत्ता में एक 10×10 के छोटे से कमरे में, 8 लोगों के साथ रहा करते थे।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि वह उनके जीवन का अब तक का सबसे स्वतंत्र समय था, ऑफिस जाओ, शाम को दोस्तों के साथ मस्ती करो और फेमस होटलों और क्लबों के बाहर उनके साथ खड़े रहो यह जानते हुए कि अंदर जाने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन उम्मीद पूरी है कि एक दिन हम जाएंगे। उन्होंने आगे यह भी बताया कि वह पैसे इकट्ठा करते थे और अंदर जाने के लिए गेट कीपर को मक्खन लगाते थे कि जरूरत पड़ने पर वह उनका साथ देंगे, जो कभी हुआ नहीं। 30 नवंबर 1968 उनकी नौकरी का आखरी दिन था। उनकी फाइल आज तक उस जगह संभाल कर रखी हुई है।

धीरे- धीरे सब बदल गया

एक्टर ने आगे लिखा कि उनका जीवन कैसे बदल गया है तब से अब तक। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एक कवि की भूमिका निभाई। अमिताभ ने आगे लिखा कि अभिनेता बनने के बाद वह फिर से शूटिंग के लिए कोलकाता गए थे और उस दौरान वह उन सभी पुरानी जगहों पर गए थे जिनसे उनकी यादें जुड़ी थी और उन्होंने पुराने दोस्तों से मुलाकात भी की थी। एक्टर आगे लिखते हैं कि कुछ अप्रिय, लेकिन आम तौर पर सभी घटनाओं की अच्छाई में अब कुछ दोस्त खो गए है। कुछ अभी भी आस पास हैं।