सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल के हैं, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी वह लगातार काम कर रहे हैं, जो हर किसी के लिए एक प्रेरणा है। अपने इतने साल के करियर में अभिनेता ने हर किस्म के रोल को किया है। अभिनेता अपनी फिल्मों के अलावा अपने टीवी एड, रियलिटी शो को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अपने से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात अपने फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं। इसी क्रम में अभिनेता ने एक अपने फैंस के साथ एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की है।
जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा भी खुद को इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाई हैं। दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को बताया कि कैसे एक अनजान आदमी ने उन्हें अपनी बाइक पर बिठाकर समय पर काम पर पहुंचने में मदद की।
अनजान शख्स से एक्टर ने ली लिफ्ट
दरअसल अमिताभ बच्चन समय के बहुत पाबंद हैं। हमेशा अनुशासन में रहना पसंद करते हैं। बिग बी की कोशिश होती है कि वो सेट पर लेट न पहुंचें। इसी सिलसिले में उन्होंने एक शख्स से लिफ्ट ली और ट्रैफिक से बचकर समय से काम पर पहुंचे। एक्टर ने शख्स के साथ बाइक पर बैठे हुए एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वह एक शख्स की रॉयल इनफील्ड बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। वह आराम से पीछे बैठे हुए हैं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस राइड के लिए शुक्रिया दोस्त…मैं तुम्हें नहीं जानता हूं, लेकिन तुमने मुझे सेट पर समय पर पहुंचाने में मदद की…तुमने इस उलझन भरे ट्रैफिक जाम में यह काम इतनी तेजी से किया…येलो टीशर्ट, शॉर्ट्स और कैप के ओनर, तुम्हें शुक्रिया।
नातिन नव्या ने किया रिएक्ट
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उनकी पोती नव्या नवेली नंदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नव्या ने हंसी और रेड हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है। रोहित रॉय ने कमेंट किया, ‘अमित जी, आप धरती के सबसे कूल डूड हैं! लव यू।’
सयानी गुप्ता ने लिखा, ‘मिस्टर बच्चन को हमेशा सुना था। हमेशा समय के पाबंद रहे हैं। आज देख सकते हैं कि आपके लिए टाइम वास्तव में क्या मायने रखता है। मुझे उम्मीद है कि एक्टर इससे एक या दो चीजें सीख सकते हैं।’ संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं एक फैंन ने लिखा कि एक फैन ने लिखा, ‘यह पीली टी-शर्ट वाला लड़का अब रात को सोने वाला नहीं है, और लंबे समय तक अपने कपड़े और अपनी बाइक नहीं धोएगा।’/