अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, मौनी राय की प्रमुख भूमिकावाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पोस्टर जारी हो गया है। अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर इसकी सूचना देते हुए कहा कि दुनिया के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ को साझा करने की हमारी यात्रा आखिर शुरू हो गई। बीते तीन साल से यह सुपरहीरो फिल्म फिल्म बन रही थी। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स के काम में काफी समय लग गया। अयान ने इसकी पटकथा पर छह साल तक काम किया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन इन दिनों दीपिका और प्रभास की नाग अश्विन निर्देशित फिल्म की शूटिंग हैदराबाद की रामोजीराव फिल्मसिटी में कर रहे हैं।

तापसी पन्नू की ‘लूप लपेटा’ नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया की तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अभिनीत फिल्म ‘लूप लपेटा’ सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। पहली फिल्म निर्देशित कर रहे आकाश भाटिया का कहना है कि ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए उनकी फिल्म दुनिया भर में देखी जा सकेगी। ‘लूप लपेटा’ हालीवुड की फिल्म ‘रन लोला रन’ की रीमेक है। सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया के साथ इस फिल्म के निर्माता हैं एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी।

संजय लीला भंसाली की ‘हीरा मंडी’ के फिल्मांकन की तैयारियां शुरू

गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद संजय लीला भंसाली की नई फिल्म ‘हीरा मंडी’ के फिल्मांकन की तैयारियां शुरू हो गई है। फिल्म के लिए सेट खड़ा किया जा रहा है। ‘हीरा मंडी’ आजादी से पहले लाहौर के हीरा मंडी इलाके की पृष्ठभूमि पर बनाई जा रही है। मुंबई में ही इसके लिए हीरा मंडी का सेट तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि दो महीने के अंदर ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग शुरू हो सकती है। बीते कई सालों से ‘हीरा मंडी’ की कहानी भंसाली के पास है जिसे मोइन बेग ने लिखा है। फिल्म में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी की प्रमुख भूमिका है। अभी फिल्म के कलाकारों का चुनाव जारी है।