कुछ महीने पहले, प्रेमानंद महाराज और अमिताभ बच्चन जैसे दिखने वाले शशिकांत पेडवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस क्लिप में, पेडवाल आध्यात्मिक गुरु से बातचीत करते नजर आए। बातचीत के दौरान, उन्होंने महामारी के दौरान मरीजों की मदद करने का एक किस्सा सुनाया और महाराज से जीवन के कुछ अनमोल सबक सीखे। वीडियो में, पेडवाल ने अमिताभ बच्चन की आवाज की नकल भी करते हैं। उन्होंने महाराज को बताया कि वो बिग बी की तरह कपड़े पहनकर और उन्हें प्रेरित करके मरीजों को तेजी से ठीक होने में मदद कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, “जब कोविड हुआ, तो बहुत से लोग व्यथित थे। जो लोग एडवांस स्टेज में थे, उन्हें लग रहा था कि अब वे किसी भी पल नहीं रहेंगे। वे डरे हुए थे। मैंने उन्हें इस डर से बाहर निकालने में मदद की। मैंने यह नहीं कहा कि मैं अमिताभ बच्चन हूं, लेकिन उन्हें लगा कि मैं अमिताभ बच्चन हूं। मैंने उनसे कहा कि एक समय था जब मैं बीमार था और पूरा देश मेरे लिए प्रार्थना कर रहा था। और आज, आप बीमार हैं, मैं आपके लिए प्रार्थना करूंगा। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। 4-5 दिनों के भीतर, वे प्रेरित महसूस करने लगे और ठीक होकर घर भी चले गए। तब से, मैं अस्पताल जाता हूं और कैंसर रोगियों के लिए कविताएं सुनाकर उन्हें प्रेरित करता हूं। वे खुश हो जाते हैं। मैं बस जीवन भर लोगों को खुश रखना चाहता हू, यही अब मेरा लक्ष्य है।”
प्रेमानंद महाराज ने शशिकांत पेडवाल की सराहना की और जवाब दिया, “भगवान सब जगह नहीं पहुंच सकते, आप तो पहुंच सकते हैं। ये अच्छा किया उन्होंने।” अपनी कहानी साझा करने के बाद, अमिताभ बच्चन जैसे दिखने वाले पेडवाल ने महाराज से पूछा कि वो अपना काम कैसे जारी रख सकते हैं। जवाब में प्रेमानंद जी महाराज ने उन्हें लोगों से मिलते समय ईश्वर का नाम जपने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी यात्रा में लोगों को ईश्वर के नाम का सुकून देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ‘हमारा ब्रेनवॉश किया गया है’, ‘रामायण’ जैसी फिल्मों को लेकर आध्यात्मिक लीडर सद्गुरु ने कही बड़ी बात
बता दें कि कई जानी-मानी हस्तियां भी प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने उनके पास पहुंची हैं। जिनमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं, एक बेहतरीन मां भी हैं ऐश्वर्या राय, पति अभिषेक बच्चन ने मानी थी ये बात
