बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन और एक्टर शत्रुघ्नन सिन्हा ने अपने-अपने कामों से फिल्मी दुनिया में धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोनों एक साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, साथ ही दोनों की जोड़ी को भी पर्दे पर खूब पसंद किया जाता था। लेकिन, एक समय पर अमिताभ बच्चन को एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के स्टारडम और उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलन होने लगी थी। इतना ही नहीं, वह एक्टर के साथ काम करने से भी कतराने लगे थे। इस बात का खुलासा शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में किया है।

शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी के मुताबिक एक्टर ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा, “समस्या ये थी कि मैं अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहा जा रहा था। जो प्यार और प्रतिक्रिया मुझे मिल रही थी, वह अमिताभ बच्चन भली-भांति देख सकते थे। इसी वजह से वह अपनी कई फिल्मों में मुझे देखना तक नहीं चाहते थे। वह यह बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि मैं उनके साथ काम करूं।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने बायोग्राफी में ‘दोस्ताना’ फिल्म से जुड़े एक किस्से को भी साझा किया। उन्होंने बिग बी के बारे में बात करते हुए कहा, “अमिताभ बच्चन फिल्म में एक सीन अपने हिसाब से करना चाहते थे और फिल्म के निर्देशक राज खोसला ने भी उन्हें ऐसा करने से बिल्कुल भी मना नहीं किया। अमिताभ उस वक्त इतनी बुरी तरह से बरस पड़े। यहां तक वह कि लगभग अभद्र शब्दों का भी प्रयोग करने लगे, जिसे सुनकर राज खोसला जी जैसे सीनियर की आंखों में भी आंसू आ गए थे।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि राज जी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे कि वह किसी एक्टर से इस तरह से कैसे बात कर सकते हैं। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में फिल्म ‘काला पत्थर’ से जुड़ी बात भी बताई थी। उन्होंने कहा था कि एक सीन के दौरान बिग बी उन्हें लगातार मारते ही जा रहे थे और रुक नहीं रहे थे। ऐसे में शशि कपूर को दोनों का बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा था।

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा को नहीं बुलाया था, लेकिन उनके घर मिठाई जरूर भेजी थी। हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा ने उस मिठाई को वापस लौटा दिया था। इस बारे में मिड-डे को दिये इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, “जब बुलाया नहीं तो मिठाई किस बात की। अमिताभ ने कहा था कि जो लोग बुलाए नहीं गए हैं वह उनके दोस्त नहीं हैं।”

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि अमिताभ बच्चन के खिलाफ मेरे मन में कुछ भी नहीं है। उनके लिए मेरे दिल में केवल प्यार और सम्मान है। हालांकि, अभी भी कोई बीते दिनों के बारे में पूछता है तो मेरा यही जवाब होगा, “छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी।”