बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना विषाणु संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती रहते हुए भी अमिताभ बच्चन अकसर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं और अपने प्रशंसकों से जुड़ रहते हैं। अमिताभ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो साझा की है, जिसमें वह ऊपर की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ ही अमिताभ ने एक कविता भी साझा की है, जो उनके प्रशंसकों का खूब ध्यान खींच रही है। अमिताभ ने लिखा कि ‘शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता है’।
हिमेश रेशमिया ने मनाया 47वां जन्मदिन
फिल्म अभिनेता और रॉक स्टार हिमेश रेशमिया ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना विषाणु संक्रमण की वजह से हिमेश अपना जन्मदिन धूमधान से तो नहीं मना पाए लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी पत्नी सोनिया कपूरकेक काट रही हैं और उन्हें खिला रही हैं। वीडियो में हिमेश रेशमिया कह रहे हैं कि जन्मदिन मेरा है, लेकिन केक ये काट रही हैं। इस पर उनकी पत्नी ने कहा क्योंकि हम दोनों एक हैं हिमेश। हिमेश रेशमिया का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और उनके प्रशंसक इसे खूब देख रहे हैं।
दीपिका की सादगी लोगों को पसंद आई
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने चुलबुले अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। दीपिका सोशल मीडिया अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं। इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में अपने एक प्रसंशक से उनके फोन का बैक कवर मांगती हुई दिखाई दे रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैनपेज ने शेयर किया है, जो सभी लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। वीडियो में दीपिका का सादगी भरा अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।