अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म ‘बागबान’ को जितनी बार देखो आंखों से आंसू छलक ही आते हैं। इस फिल्म में हेमा और अमिताभ माता-पिता के रोल में बहुत पसंद किए गए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा और अमिताभ से पहले इस फिल्म में ये किरदार किसी और स्टार को निभाने का मौका मिला था? जी हां, दिलीप कुमार और राखी को पहले फिल्म बागबान ऑफर हुई थी।

साल 2003 में आई इस फिल्म में दिलीप कुमार और राखी की लगभग एंट्री हो ही चुकी थी कि तभी कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म इन दोनों कलाकारों के साथ बनते बनते रह गई। फिल्म की प्रोड्यूसर रेनू चोपड़ा ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बताया कि इस रोल के लिए पहले दिलीप साहब और राखी जी को चुना गया था। लेकिन जब काम नहीं बना तो ये रोल बाद में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के पास चला गया।

इसके बाद डायरेक्टर रवि चोपड़ा ने बागबान को अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के साथ बनाया। फिल्म में सलमान खान औऱ महिमा चौधरी भी थे। ये फिल्म एक बूढ़े दंपत्ति पर आधारित थी जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। बच्चों के लिए सारा जीवन अर्पित करने वाले माता पिता को अंत में बच्चों से निराशा हाथ लगती है।

रेनू ने फिल्म को लेकर बताया- ‘मेरे ससुर चाहते थे कि ये फिल्म दिलीप कुमार और राखी के साथ बने। तैयारियां भी हो चुकी थीं, लेकिन एन वक्त में दिलीप कुमार जी की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उनके साथ फिल्म नहीं बन पाई।’

रेनू ने आगे बताया कि फिल्म में जब अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की एंट्री हुई तो इसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़े बहुत बदलाव किए गए। फिल्म में कंटेंपरेरी टच और वेलेंटाइन डे का तड़का भी डाला गया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

जब फिल्म का मुहूर्त रखा गया था तब फिल्म डायरेक्टर ने दिलीप कुमार को भी इंवाइट किया था लेकिन वह तबीयत खराब होने के चलते आ न सके। उन्होंने आगे बताया- ‘फिल्म के मुहूर्त का इंविटेशन देने जब हम दिलीप साहब के घर गए तो हमें याद है कि सायरा जी को फिल्म की वो पूरी कहानी याद थी जो दिलीप साहब को सुनाई गई थी। एल्डर कपल के बीच जिस तरह का रोमांस स्क्रिप्ट में बताया गया था वह उससे काफी इंप्रेस थीं।’

फिल्म में दर्शकों को हेमा और अमिताभ बच्चन की कैमेस्ट्री काफी पसंद आई थी। ऐसे में एक बार जया बच्चन से इसको लेकर एक सवाल पूछ लिया गया था। जया बच्चन से पत्रकार प्रभु चावला ने सवाल पूछ लिया था कि क्या उन्हें ऐसा नहीं लगा कि ‘बागवान’ में अपने पति के साथ वो होतीं, न कि हेमा मालिनी? जवाब में जया ने कहा था कि वो हेमा मालिनी जितनी सुंदर नहीं लग सकतीं हैं।