सेकंड लेफ्टिनेंट पीवीसी अरुण खेत्रपाल की कहानी सम्मान, वीरता और बलिदान की कहानी है। उनकी कहानी अब फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन और प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स द्वारा फिल्म “इक्कीस” (ट्वेंटी-वन) के साथ जीवंत की जा रही है। अरुण का किरदार अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं। ये थिएटर में रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म होने वाली है। उनके साथ एक और सिमर भाटिया भी होंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। उनके नाना अमिताभ बच्चन को उन्हें इस किरदार में देख बेहद खुशी हुई है, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

अभिनेता अमिताभ बच्चन जो अगस्त्य के नाना हैं, उन्होंने ट्रेलर रिलीज़ पर उन्हें बधाई दी। अमिताभ ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “अगस्त्य! तुम्हारे जन्म के तुरंत बाद मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया था। कुछ महीने बाद, मैंने तुम्हें फिर से अपने हाथों में लिया और तुम्हारी कोमल उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलने लगीं। आज तुम दुनिया भर के सिनेमाघरों में खेलते हो। तुम खास हो। मेरी दुआएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ हैं। तुम हमेशा अपने काम को गौरवान्वित करते रहो और मेरे परिवार के लिए सबसे बड़ा गौरव बनो।”

यह भी पढ़ें: ‘मैं तुम्हें गलत साबित कर दूंगा’, अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगाने वालो को अभिषेक बच्चन का करारा जवाब- चुप कराने का…

अगस्त्य के पिता, उद्योगपति निखिल नंदा ने भी ट्रेलर देखने के बाद एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “कुछ पल आपको शब्दों से परे गर्व से भर देते हैं। IKKIS का ट्रेलर देखकर, मुझे एक पिता और एक भारतीय होने के नाते बहुत गर्व महसूस हुआ। सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (पीवीसी) की भूमिका में अगस्त्य का अभिनय साहस और हमारे राष्ट्र के जज्बे को एक भावभीनी श्रद्धांजलि है। अगस्त्य, श्रीराम राघवन और IKKIS टीम को इस प्रेरक कहानी को साझा करने में सफलता की कामना करता हूं।”

यह भी पढ़ें: ‘वो पानी मांगती रहीं, मैंने मना कर दिया’, मां के आखिरी पलों को याद कर भावुक हुए अरशद वारसी

फिल्म में अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र भी नजर आने वाले हैं, जो अरुण के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल (बाद में ब्रिगेडियर) एम एल खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह फिल्म धर्मेंद्र के किरदार द्वारा बताई गई कहानियों का संकलन होगी, क्योंकि वह यह जानना चाहता है कि उसके बेटे ने सीधे आदेश की अनदेखी क्यों की और सीधे कार्रवाई पर उतर आया।