Amitabh Bachchan Film: अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेरा यार हूं’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, बंगाली भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन की एक हॉलीवुड डायरेक्टर की फिल्म में पाकिस्तानी शख्स का रोल अदा करने की योजना थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को अमिताभ बच्चन ने करने से नकार दिया है। कहा जा रहा है कि बिग बी ने ‘मैं पाकिस्तानी नहीं बनूंगा’ कहते हुए फिल्म से किनारा कर लिया है।

डेक्कन क्रोनकिल एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को ऑस्कर विजेता साउंड डिजानइर रेसल पोक्यूटी ने एक फिल्म में पाकिस्तानी शख्स का रोल ऑफर किया था। इस फिल्म के लिए पहले बिग बी ने हामी भी भर दी थी। हालांकि बाद में डेट्स नहीं मिल पाने के कारण बात नहीं बन सकी थी। अमिताभ बच्चन के शेड्यूल के हिसाब से ‘ब्रहाम्स्त्र’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ दोनों ही फिल्मों की शूटिंग खत्म होने के बाद डेट्स हैं। रसेल ने काफी लंबे समय तक अमिताभ बच्चन का इंतजार किया और फाइनली अब फिल्म को नहीं करने का बिग बी ने फैसला लिया है।

बिग बी के इस फिल्म को मना करने के पीछे की वजह बताई जा रही है कि भारत-पाकिस्तान के बिगड़े रिश्ते बताए जा रहे हैं।  ऐसे में देश के संवेदनशील माहौल को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने फिल्म से किनारा कर लिया है। रसेल ने अमिताभ के साथ दो साल पहले फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बातचीत की थी। बिग बी तो दोनों देशों के बीच शांति का संदेश देने वाली फिल्म बेहद पसंद आई थी। बता दें कि फिल्म ‘तेरा यार हूं मैं’ में अमिताभ बच्चन के अलावा एसजे सूर्या और राम्या कृष्णनन भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन टी तमिलवनन कर रहे हैं और इसके भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार,कृष्ण कुमार,ओम प्रकाश भट्ट और सुजय शंकरवर निर्माता हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)