Amitabh Bachchan, Corona Virus:  कोरोना की चपेट में आने के बाद से बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं। यहीं अभिषेक बच्चन का भी इलाज चल रहा है। उधर, बिग बी की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को कोविड-19 से जंग जीतने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अमिताभ-अभिषेक के साथ ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं।

कोविड-19 की चपेट में आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ लोग बिग बी को ट्रोल भी करते नजर आए। एक यूजर ने अमिताभ बच्चन पर टिप्पणी करते हुए उन्हें कोरोना से मरने का शाप दिया। बिग बी ने उस ट्रोल को पलट कर जवाब दिया। अमिताभ ने अपने एक ब्लॉग में इस बात का जिक्र करते हुए लिखा- ‘ऐसे लोगो के लिए मैं कहना चाहूंगा..ठोक दो साले को…।’

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा- ‘वे मुझे बताने के लिए लिखते हैं.. उम्मीद है कि तुम कोविड से मर जाओ.. हे अंजान शख्स, तुमने अपने पापा का नाम नहीं लिखा। क्योंकि तुम जानते ही नहीं कि तुम्हारे पिता आखिर हैं कौन? अब दो ही चीजें हो सकती हैं या तो मैं मर जाऊंगा या फिर ठीक होकर वापस आऊंगा। अगर मैं मर गया तो दोबारा तुम किसी सेलेब के लिए ये सब नहीं लिख पाओगे। तुम्हारे इस कमेंट को इसलिए नोटिस किया, क्योंकि तुमने अमिताभ बच्चन के लिए ये कहा है। यह लंबे समय तक नहीं रहेगा।’

बिग बी ने आगे कहा- ‘यदि ईश्वर की कृपा से मैं जीवित रहता हूं, तो आपको तूफान का ‘सामना’ करना पड़ेगा, न केवल मुझसे, बल्कि 90+ मिलियन फैंस से ..मैं उन्हें नहीं बताना चाहता था। आपको बता दूं कि वे गुस्से से भरे हुए हैं .. वह दुनिया इधर से उधर कर देंगे। पश्चिम से पूर्व से उत्तर से दक्षिण तक ..सोचो अगर मैं कह दूंगा ठोक दो साले को। तो क्या होगा। मुझे सिर्फ इतना ही कहना होगा ‘ठोक दो साले को।’