दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी मां की 15वीं पुण्यतिथि पर उनके आखिरी पलों को याद किया। उन्होंने याद किया जब वो अपनी मां को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे और डॉक्टर ने उन्हें रोक दिया था। 21 दिसंबर को अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन के निधन को 15 साल हो गए हैं। अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन में मां के आखिरी पलों के बारे में लिखा और बताया किस तरह पूरा परिवार उन्हें बचाने की कोशिश में जुट गया था।

भावुक हुए अमिताभ बच्चन</strong>

अमिताभ बच्चन ने अपनी अम्मा दी की याद में लिखा,”उनकी याद में आज उनकी कोई तस्वीर नहीं, जो उनकी खूबसूरती को बयां कर सके।” अपनी अम्मा जी को सबसे खूबसूरत महिला बताते हुए उन्होंने लिखा, “हम सभी अपनों का हाथ थामे खड़े रहे। भतीजियों और बच्चों की आंखों में आंसू थे। मैं बोल पड़ा.. डॉक्टर रहने दो…उन्हें छोड़ दो.. वो जाना चाहती हैं, रुके.. और मेहनत मत करो.. हर प्रयास उसके सिस्टम के लिए दर्दनाक था और हमारे लिए वहां खड़े होकर वह सब देखना दर्दनाक था.. हर बार वह ‘सीधी रेखा’ दिखाई देती थी और फिर फिजिकल पंपिंग की ग्राफिक रिएक्शन शिफ्ट हो जाते थे। मैंने कहा इसे बंद करो।”

आगे उन्होंने लिखा,”प्रतीक्षा (अमिताभ बच्चन का बंगला) के हॉल को साफ-सुथरा किया गया था। उनकी तस्वीर, उनका सुंदर चेहरा, कुछ सफेद फूलों के किनारे। उनकी भतीजियां आईं और उन्हीं के बगल में पूरी रात ग्रन्थ साहब शब्द का पाठ किया गया। उनके अंतिम संस्कार के बाद उनकी राख को उन पवित्र स्थानों पर ले जाया गया जिसमें वह विश्वास करती थीं और प्रार्थना करती थी। उनके कमरे में उनके पति हरिवंश राय बच्चन के बगल में उनकी तस्वीर लगाई गई।”

मां की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर अमिताभ द्वारा लिखे इस ब्लॉग को पढ़ उनके फैंस भी भावुक हो गए। तमाम लोगों ने उनकी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। तमाम लोगों ने अमिताभ बच्चन के पोस्ट को लाइक किया है।

बता दें कि तेजी बच्चन एक सोशल एक्टिविस्ट और टीचर थीं। साल 2007 में उन्हें कई महीनों तक मुंबई के लीलावति अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालत में कोई सुधार नहीं हो सका और 21 दिसंबर को उन्होंने 93 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।