Amitabh Bachchan And Alia Bhatt: अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। यही कारण है कि दोनों सितारे अक्सर ट्विटर, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। वहीं आलिया और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कुछ ऐसा शेयर किया। जिसके कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। जिसके कुछ समय के बाद ही आलिया और बिग बी ने अपने ट्वीट्स हटा लिए।

दरअसल, आलिया और अमिताभ बच्चन ने प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) का मैप शेयर किया था। मैप शेयर करते वक्त बिग बी ने कैप्शन लिखा- ‘एक अनोखी कहानी और एक अनोखा आरंभ।’ वहीं आलिया ने मैप संग कैप्शन लिखा- ‘इसके लिए बहुत-बहुत उत्साहित हूं। जल्द खोज लिया, #प्रयागराज।’

आलिया और अमिताभ बच्चन ने यह ट्वीट उस वक्त किया। जब भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव का माहौल है। इसके अलावा इंडियन एयरफोर्स के एक पायलट भी पाकिस्तान के कब्जे में हैं। जहां आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सरकार से पायलट को सुरक्षित वापस भारत लाने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में आलिया और अमिताभ बच्चन के ट्वीट से नाराज होकर लोग उन्हें बुरा-भला कहने लगे। जिसके बाद बिग बी और आलिया ने जल्द ही अपना ट्वीट हटा लिया।

करियर की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी लीड भूमिका में हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ भी जल्द रिलीज होने वाली है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

नरेंद्र मोदी से मिले बॉलीवुड सेलेब्स, शामिल हुईं आलिया, भूमि, रणवीर सिंह ने PM को दी जादू की झप्पी