बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों और अंदाज से भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब पहचान बनाई है। अमिताभ बच्चन को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के कारण दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। यूं तो अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन में कई दोस्त बनाए, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह उनके खास दोस्तों में से एक थे। अमिताभ बच्चन के मुश्किल भरे दिन में अमर सिंह ने उनकी काफी मदद भी की। लेकिन एक बार अमिताभ बच्चन को अपनी कार में बैठा देख अमर सिंह ने उन्हें उतरने के लिए कह दिया था। यहां तक कि बिग बी ने भी उनकी बात बिना कुछ कहे मान ली थी।
अमिताभ बच्चन से जुड़ी इस बात का खुलासा एबीपी लाइव की एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ-साथ अमर सिंह भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।
समारोह के समाप्त होने के बाद अमिताभ बच्चन स्टेडियम से बाहर निकले और वहां मौजूद आयोजकों ने उन्हें एक कार में बैठा दिया। लेकिन जैसे ही कार चलने वाली थी, सपा नेता अमर सिंह भी वहां पहुंच गए। उन्होंने कार में अमिताभ बच्चन को बैठा देख कहा, “अमित जी आप इस कार से उतरिए और पीछे खड़ी कार में बैठ जाइए।”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने भी बिना कारण पूछे या सवाल किये ‘जी अच्छा’ कहा और तुरंत दूसरी कार में जाकर बैठ गए। वहीं, अमर सिंह ने भी अमिताभ बच्चन को दूसरी कार में बैठाते हुए कहा कि आप जाइए, मैं थोड़ी देर में आता हूं। इससे इतर अमिताभ बच्चन और अमर सिंह की दोस्ती इस कदर गहरी थी कि एक बार बिग बी ने कहा था कि अगर अमर सिंह न होते तो आज मैं टैक्सी चला रहा होता।
अमिताभ बच्चन से जुड़ी इस बात का जिक्र अमर सिंह ने ‘द संडे टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में किया था। अमर सिंह ने बताया कि मैंने अमिताभ के मुश्किल भरे समय में उनका काफी साथ दिया है। जब उनका घर नीलाम हो रहा था, तभी भी अमर सिंह ने ही उनकी मदद की थी। अमर सिंह ने कहा कि ये बात खुद अमिताभ भी मानते हैं कि अगर अमर सिंह नहीं होते तो वह मुंबई में टैक्सी चला रहे होते।
बता दें कि अमर सिंह और अमिताभ बच्चन की दोस्ती में खटास पड़नी शुरू हो गई थी। लेकिन सिंगापुर में इलाज के दौरान अमर सिंह ने वीडियो जारी कर बिग बी से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, “10 साल बीत जाने के बाद भी अमिताभ बच्चन की निरंतरता में कोई बाधा नहीं आई। वह हर खास मौके पर अपना कर्तव्य निभाते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि मैंने कुछ ज्यादा ही उग्रता दिखाई है।” बता दें कि अमिताभ बच्चन से इतर जया बच्चन को राजनीति में लाने वाले भी अमर सिंह ही थे।