सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन इस समय रियल एस्टेट में निवेश की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, खबर आ रही है कि दोनों बाप-बेटे की जोड़ी ने साथ में मिलकर एक या दो नहीं, बल्कि मुंबई में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी ली है। बच्चन परिवार की ये लग्जरी प्रॉपर्टी ओबेरॉय रिएलिटी प्रोजेक्ट में थी, जिसमें 3 बीएचके और 4 बीएचके अपार्टमेंट्स हैं। ऐसे में इन्होंने कुल 10 अपार्टमेंट्स खरीदे हैं और इसका टोटल कार्पेट एरिया 10,216 स्क्वायर फीट का है।

करोड़ों में है प्रॉपर्टी की कीमत

बता दें कि फिलहाल अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों को लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि अब अभिषेक ने अपने पिता के साथ मुंबई के मुलुंड इलाके में नई लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 24.95 करोड़ रुपये है। इस खरीद के बाद बच्चन परिवार की कुल संपत्ति और प्रॉपर्टी लिस्ट में इजाफा हुआ है।

प्रॉपर्टी की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड द्वारा मिले रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, बच्चन परिवार ने ओबेरॉय रियल्टी के प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट इटरनिया में संपत्तियां खरीदी हैं। CNBC18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन परिवार ने 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं। इनमें से 8 प्रॉपर्टी 1,049 वर्ग फीट (वर्ग फीट) क्षेत्र की हैं। जबकि, बाकी दो यूनिट्स जगह में छोटी हैं। ऐसा कहा जाता है कि यूनिट्स का माप 912 वर्ग फीट है।

इनमें से 6 प्रॉपर्टी अभिषेक बच्चन ने खरीदीं हैं, जिसकी कीमत लगभग 14.77 करोड़ रुपये है और बाकी की 4 अमिताभ बच्चन ने खरीदी हैं, जिनकी कीमत 10.18 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि अमिताभ-अभिषेक ने 1.50 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान भो किया है।

अमिताभ-अभिषेक का वर्क फ्रंट

अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो बिग बी ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद ‘वेट्टैयन’ में नजर आए। इस मूवी में उनके साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब वह फिल्म आंख मिचोली 2 में नजर आएंगे। इसके साथ ही बिग बी टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को भी होस्ट कर रहे हैं।

वहीं, अभिषेक के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही ‘बी हैप्पी’, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ और ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाले हैं।