फिल्म ‘काई पो चे’में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दोस्त का किरदार निभा चुके एक्टर अमित साध (Amut Sadh) उनकी मौत से खासा आहत हो गए थे। इतना ही नहीं एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था। सुशांत की मौत के करीब ढाई साल अमित साध ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वह इस खबर से पूरी तरह टूट गए थे।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अमित साध ने कहा कि डेढ़ साल तक फिल्म ‘काई पो चे’ की शूटिंग के दौरान वह और सुशांत अच्छे दोस्त बन गए थे। एक्टर ने कहा कि जब उन्हें सुशांत के बारे में पता कि वह अपने घर में मृत पाए गए तो वह इस खबर से हिल गए थे।

उन्होंने कहा कि वह सुशांत की साइकी के बारे में जानते थे। “अगर कोई आत्महत्या करता है तो मतलब उसके जीवन में अंधकार है और ऐसे में उस व्यक्ति का कोई दोष नहीं होता, बल्कि समाज का होता है।”अमित साध ने आगे कहा कि इसमें सुशांत की कोई गलती नहीं थी, बल्कि जो लोग उनके आसपास थे वो दोषी हैं। उनका कहना है कि जब इंसान उम्मीद खो चुका होता है तो वह बेपरवाह हो जाता है। जो लोग उस व्यक्ति के आसपास थे वे दोषी हैं, क्योंकि वह व्यक्ति उस समय उम्मीद खो चुका होता है। उस समय वह किसी चीज की परवाह नहीं करता।”

अमित साध भी करना चाहते थे आत्महत्या
एक्टर ने बताया कि उनके मन में कई बार आत्महत्या करने के ख्याल आए थे। इतना ही नहीं एक्टर ने कहा कि वह चार बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि अब वह ठीक हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे। एक्टर ने कहा,”मैं चिढ़ गया था, ये इंडस्ट्री बहुत टफ है।”

आपको बता दें कि जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बेडरूम के पंखे पर लटका मिला था। उनकी मौत के लिए कई लोगों को जिम्मेदार भी ठहराया गया था। हालांकि इस मामले में कोई दोषी नहीं पाया गया और उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया। उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को भी इस मामले में आरोप करार दिया गया था। लेकिन उन्हें बाद में क्लीन चिट मिल गई।