न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में अमिश देवगन के शो पर पैनलिस्ट शोएब जमई और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की तीखी बहस हो गई। दरअसल, डिबेट तालिबान के मुद्दे पर थी। इसी दौरान शोएब श्रीराम और हिंदुत्व का नाम लेकर तुलना करने लगे। इसपर संबित पात्रा बुरी तरह भड़क गए। वहीं, अमिश देवगन भी शोएब जमई से सवाल करने लगे।

संबित पात्रा ने अमिश देवगन से कहा- ‘आपने तालिबान के विषय में पूछा तो शोएब जमई ने कहा मेरा दिल तो पिघल जाता है…जब जय श्रीराम के नारे बोलकर आतंकी हमले हो जाते हैं! जब जय श्रीराम बोलकर महिलाओं के साथ बलात्कार होता है। देखिये, इन्होंने तालिबान को राम जी के साथ कंपेयर किया। आपको क्या लगता है हिंदुस्तान पर इसका असर नहीं पड़ेगा? क्यों नहीं पड़ेगा?’

संबित कहते हैं- ‘आप श्रीराम के साथ इन तालिबानियों को कंपेयर कर रहे हैं…? जबकि हम हिंदू मुसलमान नहीं कर रहे हैं। लेकिन बार बार हिंदुओं को घसीट कर क्यों लाते हैं, हम तो मुसलमान-मुसलमान नहीं कर रहे हैं। हम तो तालिबान को अलग रख रहे हैं। क्या उत्तर प्रदेश में जो रामभक्त हैं, उनका मन नहीं है? उनकी कोई वेदना नहीं है? उनके इमोशन नहीं है? वो ऐसी बेफजूल की बातों पर, छोटी बातों पर क्या रिएक्ट नहीं करेंगे?’

संबित आगे कहते हैं- ‘हां हम लड़कर रिएक्ट नहीं करेंगे, चिल्ला कर रिएक्ट नहीं करेंगे। लेकिन हम अपने लोकतांत्रित तरीके से तो रिएक्ट करेंगे ना? क्यों न करें, मुझे बहुत तकलीफ हुई जब कहा गया कि उस बच्ची के साथ जो हैवानियत हो रही है, ऐसे ही कई महिलाओं को काट दिया गया। उसमें इन्होंने कहा आप भी तो जय श्रीराम बोलकर आतंकी हमले करते हैं!’

इस पर अमिश देवगन शोएब से सवाल करते हैं- ‘आपको अफसोस नहीं है जो आपने बोला? आप उन प्रभु राम की बात कर रहे हैं, जिनको राजा बनना था और उनकी मां ने आदेश कर दिया तो वो गद्दी छोड़ कर चले गए। 14 साल का उन्होंने वनवास ले लिय़ा। कहीं मुकाबला नहीं है। अपनी बात को सिद्ध करने के लिए वो स्वरा भास्कर टाइप हल्की बातें करना और ये कहना कि देखिए हिंदू ऐसा करते हैं तो तालिबान ऐसा कर रहा है..तालिबान गलत कर रहा है। और वैसे भी कौन सा हिंदू यहां रॉकेट लॉन्चर लेकर घूम रहा है बाजार में?’

इस पर पैनलिस्ट शोएब जवाब देते हैं- ‘आप इतना विचलित क्यों हो जाते हैं, जरा सा मैंने बीजेपी को पकड़ लिया तो आप विचलित हो गए।’ इस पर अमिश देवगन गुस्से में कहते हैं- ‘आपने प्रभु राम को पकड़ा है!’

पैनलिस्ट कहते हैं- ‘जो अल्ला-हो-अकबर का नाम लेकर जुल्म करते हैं वो आतंकी हैं, ऐसे ही जो श्रीराम का नाम लेकर बच्ची को मारते हैं और जय श्रीराम के नारे लगा के गरीब आदमी को मारते हैं ये भी उसी मानसिकता के लोग हैं। किसी भी धर्म के लोग हों अपने आराध्य का नाम लेकर आप किसी को मार नहीं सकते।’

शोएब की इस बात पर संबित पात्रा बिफर पड़ते हैं। गुस्साते हुए कहते हैं- ‘मैं नहीं सुनने वाला ये सब अमिश जी। मैं इसके बिल्कुल खिलाफ हूं… जय श्रीराम को बदनाम न किया जाए। भगवान राम को आतंक से न जोड़ा जाए। कोई यहां भगवान के नाम पर आतंकी गतिविधि नहीं करता है।’