उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है। प्रदेश की आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) इसकी जांच कर रही है। एटीएस ने धर्मांतरण से जुड़े इस्लामिक दावा सेंटर के कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस पूरे मामले में विदेशी फंडिंग होने की भी खबरें सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब है, ऐसे में धर्मांतरण के मुद्दे पर जमकर राजनीति देखने को मिल रही है। टीवी डिबेट पर भी यह मुद्दा पिछले कई दिनों से छाया हुआ है। न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो में MPCI के अध्यक्ष तस्लीम रहमानी और शो के एंकर अमिश देवगन के बीच इसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हो गई।
डिबेट के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि धर्मांतरण के इस पूरे मामले में विदेशी फंडिंग हो रही है। उनकी इस बात पर तस्लीम रहमानी ने टिप्प्णी की तो अमिश देवगन ने गुस्से में कहा, ‘शक है, जांच चल रही है और उस जांच का इंतजार करना चाहिए और आप क्लीन चिट दे रहे हैं? आपके पास कौन सी सीबीआई है? कौन सी एफबीआई है? कौन इस एटीएस है आपके पास?’
जवाब में रहमानी ने कहा, ‘ये ISIS हमेशा चुनाव के वक्त आता है। आईएसआईएस के नाम पर बीजेपी इलेक्शन जीतती है। हमेशा आईएसआईएस के नाम पर बीजेपी इलेक्शन जीतती है। अभी उत्तर भारत की चारों राज्य हार रही है बीजेपी तो आईएसआईएस का बुर्का पहनकर इलेक्शन जीत सकती है।’
बीजेपी जब चुनाव हार रही होती है तो ISIS सामने आता है,अभी नॉर्थ इंडिया के चारों स्टेट हार रही है बीजेपी तो ISIS का बुर्क़ा पहनकर जीत सकती है: तसलीम रहमानी( SDPI)#ये_देश_है_हमारा #ForcedConversion @AMISHDEVGAN @Drrehmani pic.twitter.com/EdsFgHvKzv
— News18 India (@News18India) June 27, 2021
उन्हें टोकते हुए अमिश देवगन ने कहा, ‘इलेक्शन का वक्त ही नहीं है अभी। चुनाव 8 महीने दूर है।’ तस्लीम रहमानी बोले, ‘कोई और मुद्दा है ही नहीं। मुंह दिखाने लायक नहीं हैं ये उत्तर प्रदेश में, हरियाणा में। मैं आपको सीधा जवाब देता हूं।’
डिबेट के दौरान गौरव भाटिया ने तस्लीम रहमानी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आतंकवादी लिंक के साथ इनकी सारी गतिविधियां होती है। इनकी पार्टी के लोग गिरफ्तार हुए हैं। ये जहर फैलाते हैं। धर्मांतरण गलत या सही ये बताइए आप? यही ज्ञान बांटते हैं, शर्म नहीं आती आपको?’
रहमानी ने जवाब दिया, ‘आप उन एक हजार धर्म परिवर्तन हुए लोगों को सामने लाकर खड़ा कीजिए। और वो शिकायत कर रहे हैं ये बताइए। आपके अंदर अगर जुर्रत है और यूपी पुलिस के अंदर अगर जुर्रत है तो लेकर सामने खड़ा करें कि उन्हें प्रलोभन देकर हमने इस्लाम में कन्वर्ट करवाया है। मैं चुनौती देता हूं।’