पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने और गाने गाने को लेकर न्यूज 18 पर तगड़ी बहस छिड़ती दिखी। किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी के लिए मौत की दुआ मांगती औरतों के वीडियो को लेकर अमिश देवगन बुरी तरह से भड़कते दिखे। अमिश देवगन कहते नजर आए- ‘आपको लगता है कि लेफ्ट की पार्टियों के झंडे तले इस तरह आप नारे लगवाएंगे तो क्या ऐसे आपकी सीटें डबल हो जाएंगी?’

ऐसे में पैनलिस्ट विवेक श्रीवास्तव की तरफ से जवाब आया-‘ पहले तो जो नारे लगे हैं, वह हाय हाय मोदी मरजा तू नहीं है, मर गया तू है, क्योंकि मोदी साहब की तरफ से जो उम्मीद थी.. उन्हें लोकर वो आगे नहीं आएंगे। वो नहीं हुआ जो लोगों ने एक्सपेक्ट किया था। इस वजह से ये लोग ऐसा कह रहे हैं। दूसरी बात- वहां कोई पार्टी का झंडा नहीं है- ऑल इंडिया किसान सभा है। और हर पार्टी का होता है। बीजेपी का भी होता है।’

इस पर अमिश ने पलटवार करते हुए कहा- ‘तो बताइए कि आपका है या नहीं है ये मोर्चा? जो ऐसा बोल रहे हैं?’ ऐसे में पैनलिस्ट इस बात को कबूल करते हैं। वह कहते हैं कि हां हमारा है। अमिश देवगन पूछते हैं- ‘तो जब कहा जा रहा है कि ये आंदोलन हाईजैक हो गया है, अल्ट्रा लेफ्ट ने हाईजैक कर लिया है।” इस पर फिर पैनलिस्ट बिफरते हुए कहते हैं- मैं आपको अल्ट्रा लेफ्ट दिख रहा हूं?

इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट सामने आने लगे। एक यूजर ने इसको लेकर कहा- ‘यह एक विचारणीय प्रश्न हैं कि विवेक श्रीवास्तव को बहस में क्यों बुलाया जाता है, ये हर बहस में देश के खिलाफ जहर उगलता है फिर भी सभी न्यूज चैनल इस व्यक्ति को बुलाते हैं। देश में वामपंथ को ज़िंदा रखने के लिए सिर्फ मीडिया जिम्मेदार हैं।’ एक यूजर ने सुनाते हुए कहा- ‘अल्ट्रा लेफ्ट बोलने पर जो बिलबिलाने लगे समझो वो वही है।’ तो कोई बोला- ‘ये किसान नहीं हो सकते। ये मोदी जी विरोधी है।’ एक ने कहा- ‘जिस नेता का किसानों के प्रति ज़मीर मर चुका है ऐसे नेताओं को क्या कहा जाए।’