न्यूज 18 इंडिया पर राम मंदिर को लेकर आयोजित एक डिबेट के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग और आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीच जमकर बहस हुई। दोनों के बीच काफी देर तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और इस दौरान दोनों भाषा की मर्यादा भी लांघते नजर आए। शो के एंकर अमिश देवगन बीच बचाव करते नजर आए और उन्हें कहना पड़ा कि यहां भाषा का खास तौर पर ध्यान रखा जाए।

बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने कहा- ‘जहां जहां जाते हो कांग्रेस की लुटिया डुबोते हो। दिग्विजय सिंह का चुनाव प्रचार करने भोपाल आए थे, साढ़े तीन लाख वोटों से हारे थे। इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने डिबेट के दौरान कहा- ‘वक्त से डरो। धर्म के नाम पर धंधा करने की अनुमति तुम्हें कोई नहीं देता। धर्म का सर्टिफिकेट बांटना बंद करो। इस धर्म को बदनाम मत करो। जो तुमसे सवाल करता है तुम उसे हिंदू विरोधी कहते हो?’

आचार्य ने आगे कहा- ‘हिंदुस्तानी होने का सर्टिफिकेट, हिंदू होने का सर्टिफिकेट आप जारी करेंगे? आप कैसी भाषा बोल रहे हैं, आपको तो मंत्री रहने का अधिकर भी नहीं है। आप हिंदू और मुसलमान की बात करते हैं। आपने शपथ ली है संविधान की। शर्म आनी चाहिए आपको, आप पढ़े लिखे इंसान हैं? मैं तो आपको सम्मान दे रहा हूं, आपको मिनिस्टर रहने का अधिकार नहीं है।’

प्रमोद कृष्णम यहीं नहीं रुके। वे आगे कहते हैं, ‘हजारों करोड़ रुपया राम के नाम पर, धर्म के नाम पर, आस्था के नाम पर लूट-लूट कर अपने घर बनाते हो? होटल बनाते हो, बार चलाते हो? जमीनों पर कब्जा करते हो, शर्म आनी चाहिए आपको।’ इस पर बीजेपी नेता कहते हैं- आप आचार्य बन कर राम का विरोध कर रहे हैं। हिंदू वो है जो राम मंदिर बना रहा है। मैं पहले भी कह चुका हूं राम हमारे भगवान हैं।

दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक के दौरान अमिश देवगन बीच-बचाव करते हुए कहते हैं- देखिए-देखिए, रुकिए ये राम मंदिर पर डिबेट है… मर्यादित रहिए। मुझे लगता है कि वो विषय नहीं है, मैं निवेदन करूंगा आप दोनों ही वरिष्ठ नेता हैं, ऐसा मत करिए, मेरा निवेदन स्वीकार करिए।