अफगानिस्तान में तालिबान शासन को लेकर टीवी चैनल की लाइव डिबेट में संबित पात्रा नाराज़ हो जाते हैं। दरअसल इस दौरान मुस्लिम पॉलिटिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तस्लीम रहमानी बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को अपनी बात रखने नहीं दे रहे थे। इस दौरान संबित पात्रा कहते हैं, ‘मैं तस्लीम जी से तीन सवाल पूछूंगा।’ लेकिन तस्लीम रहमानी उनके सवालों के जवाब देने से बचते हुए नज़र आते हैं।
संबित पात्रा कहते हैं, ‘आप कोई राजा हैं क्या? जो किसी के कोई सवाल का जवाब ही नहीं देंगे। अमिश देवगन जी मुझे मेरी बात बोलने नहीं दी जा रही है। ये तस्लीम जी क्या तालिबानी स्कूल से पढ़ाई करके यहां आए हैं जो बात ही नहीं रखने दे रहे हैं। क्या तालिबान महिलाओं के ऊपर अत्याचार कर रही है या नहीं?’
संबित पात्रा के इस सवाल से तस्लीम रहमानी भड़क जाते हैं और कहते हैं, ‘ये कैसा सवाल है? मुझे नहीं मालूम कि अफगानिस्तान में तालिबान महिलाओं पर अत्याचार कर रहा है या नहीं।’
डिबेट में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शोएब जमाई भी मौजूद थे। शोएब कहते हैं, ‘हमने देश में CAA-NRC के खिलाफ देशभर में आंदोलन किया था। हमने सरकार से अफगानी मुस्लिमों को भारत में आने की इजाजत मांगी थी। लेकिन बीजेपी इसके खिलाफ थी। ये लोग नागरिकता देने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। मोदी जी ने तालिबान को लेकर तो एक भी ट्वीट नहीं किया और बीजेपी प्रवक्ता लाइव डिबेट में आकर सिर्फ विरोध करते हैं।’
शोएब के सवाल का संबित पात्रा जवाब देते हैं, ‘आप लोग चाहें तो हाफिज़ सईद को भी भारत की नागरिकता दिलवा दें। लेकिन ऐसा नहीं चल पाएगा। ये कह रहे हैं कि मुस्लिम भारत के बाहर डरा हुआ है। आज ये खुद भी कह रहे हैं कि भारत मुस्लिमों के लिए सबसे सुरक्षित देश है। जब मैं अपनी बात कहता हूं तो शोएब जमाई जैसे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी भी होती है।’
संबित पात्रा को रोकते हुए शोएब कहते हैं, ‘अगर मॉब-लिंचिंग होगी तो हम विरोध करेंगे। आप दो चीजों को आपस में मिला रहे हैं इसका क्या मतलब है? हम लोगों का भी तो अधिकार है विरोध करने का।’