Pathaan News: फिल्म ‘पठान’ और इसके गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर बीते कई दिनों से विरोध देखा जा रहा है। फिल्म को बैन करने की भी पुरजोर कोशिश की जा है। फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बिकिनी के भगवा रंग पर भी जमकर बवाल मचा। तमाम लोगों ने इसपर टिप्पणियां की हैं, जिनमें भाजपा नेता भी शामिल हैं। इसी बीत नई दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेताओं से फिल्मों और सेलिब्रिटीज के खिलाफ बेवजह की टिप्पणी न करने का आग्रह किया।

केआरके ने किया सवाल
अब फिल्म एक्टर कमाल आर.खान ने ट्विटर पर फिल्म पठान को लेकर पोल करते हुए लोगों से सवाल किया है। जिसमें उन्होंने पूछा है,”पीएम मोदी ने राजनेताओं से फिल्म की बात न करने को कहा है। तो क्या अब भी आप पठान फिल्म का बायकॉट करेंगे?”

केआरके के इस पोल पर 63.5 % लोगों ने न में जवाब दिया है। जिसका मतलब है कि वह लोग इस फिल्म का बहिष्कार नहीं करेंगे। वहीं बाकी लोगों ने अब भी हां कहा है। तमाम लोगों ने पोल पर कमेंट करते हुए अपनी भड़ास निकाली है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया
जे. शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,”मोदी जी अपने काम करें लोग अपना काम। हर चीज का क्रेडिट देने की जरूरत नहीं है बीजेपी को। ये कैंपेन आम लोगों का है और बीजेपी के कुछ नेता इसमें बटोरने आते हैं। मोदी जी की बात सुने और शांति से बैठें। आम लोग देख लेंगे। ना तो मोदी जी ने शुरू करवाया, ना बंद करवा पाएंगे।”

गोपी नैय्यर ने लिखा,”नहीं हमें तुम्हारा बहिष्कार करना चाहिए।” वहीं कुछ ने दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंस का बताकर फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही।

बेन नाम के यूजर ने लिखा,”मैंने तुम्हारा बहिष्कार कर दिया, मेरे फीड में मत नजर आओ, तुम डबल ढोलकी हो।” विजय परमार ने लिखा,”बायकॉट का मतलब बायकॉच होता है, तभी इन्हें ज्ञान प्राप्त होगा। करना ही होगा। मोदी जी ने राजनेताओं को कहा है, सनातनियों को नहीं।”