नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जोगीरा सा रा सा रा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में नवाज के अपोजिट एक्ट्रेस नेहा शर्मा नजर आने वाली हैं। अपनी फिल्म के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। बीते दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पत्नी के साथ खराब रिश्तों के चलते विवादों में रहे।

जहां आलिया ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने एक्टर और उनके परिवार के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था। तो वहीं एक्टर ने भी अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से सबके सामने रखी थी। मामला इतना बिगड़ गया था। कोर्ट तक जा पहुंचा था। वहीं अब एक्टर की पत्नी आलिया ने सोशल मीडिया पर ने चिट्ठी लिखकर खुद की गलतियों की माफी मांगी है।

इसी के साथ आलिया ने खत में नवाज और उनकी फैमिली पर किए केस भी वापस लेने की बात कही है। इसके अलावा अलिया ने कहा है कि वह नवाजुद्दीन की गलतियों को माफ करते हुए करते हुए आगे बढ़ना चाहती हैं। आलिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद से नवाजुद्दीन-आलिया का रिश्ता एक बार फिर लाइमलाइट में आ गया है।

आलिया ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

आलिया सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर एक चिट्ठी पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हेलो नवाज़…..नवाज ये खत तुम्हारे लिए है। मैंने कई जगह सुना और पढ़ा है कि जिंदगी चलते रहने का नाम है। हमारे बीच जो कुछ भी हुआ पिछले कुछ महीनों में, मै उन सब चीजों को भूलाकर अपने ईश्वर पे आस्था रखकर उनकी प्रेरणा से खुद की गलतियों की माफी मांगते हुऐ, तुम्हारी गलतियों को माफ करते हुए आगे बढ़कर भविष्य को बेहतर आकार देने की कोशिश करूंगी। अतीत में फंस कर रह जाना किसी भी चक्रव्यूह में फंस जाने से कम नहीं होता। इसलिए पास्ट को पीछे छोड़कर ऐसी गलतियों फिर से ना दोहराने के वादे के साथ हम बच्चों के भविष्य को एक सुनहरे प्रकाश से भरने का प्रण लेते हैं।’

नवाज का कर्ज चुकाना चाहती हूं- आलिया

आलिया ने अपने खत में आगे लिखा कि ‘आप एक बहुत अच्छे पिता हैं और उम्मीद है कि आप आगे भी अपने सारे कर्तव्य अच्छे से निभाते रहेंगे। उन्हें एक अच्छा व बेहतर भविष्य देने का हर एक प्रयास करेंगे। मेरी सारी लड़ाई सिर्फ हमारे बच्चों के लिए थी। उनके चेहरे पे मुस्कुराहट देखकर मेरी चिंता खत्म हो गई। नवाज हमने साथ में एक लंबा समय बिताया है जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव देखे हैं और सब परिस्थियों में जीत हासिल की है।’

आलिया ने आगे लिखा कि ‘इसलिए मुझे उम्मीद है अभी तुम अपने करियर को एक बहुत ऊंचाई तक ले जाएंगे। इसलिए में वो सारे केस वापिस ले रही हूं। मुझे आपसे किसी भी रूप की कोई भी आर्थिक मदद नही चाहिए और ना ही मैं उसकी कोई उम्मीद रखती हूं। मेरे हिस्से का जो घर है, उसे बेचकर आपकी की फिल्म बनाने के दौरान लिया गया उधार चुकाना चाहती हूं’ आलिया आगे लिखती हैं कि ‘मेरे कर्म मुझे एक अच्छा भविष्य निर्धारित करने में मेरी मदद करेंगे। हम अच्छे पति-पत्नी नही बन सके पर उम्मीद है हम एक अच्छे माता पिता बनेंगे।’