बच्चन परिवार काफी समय से लाइमलाइट में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय अलग होने जा रहे हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या और श्वेता बच्चन के बीच भी खूब खटपट की खबरें सामने आई हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा चुका है कि अभिषेक और ऐश्वर्या अलग रह रहे हैं।

कुछ दिनों से तो कुछ ज्यादा ही कंट्रोवर्सी चल रही है। इसी बीच अब कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। अलगाव की खबरों के बीच बच्चन परिवार एक बार फिर साथ में नजर आया है।

हाल ही में अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या, पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ कबड्डी मैच में एक साथ दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इनकी हैप्पी फैमिली की फोटो वायरल हो रही है। इसी के साथ आराध्या बच्चन का नया लुक भी चर्चा में बना हुआ है।

एक साथ नजर आए अभिषेक-ऐश्वर्या

दरअसल शनिवार 6 जनवरी को मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम पहुंचे थे। जहां बच्चन परिवार  प्रो कबड्डी लीग में शामिल हुआ। यहां ये तीनों अभिषेक के साथ स्टैंड में बैठे थे और उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स की जर्सी पहनी हुई थी। जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला यू मुंबा से था। मैच में मुंबा यू ने जहां 31 प्वॉइंट्स बनाए थे। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने 41 प्वॉइंट्स बनाकर जीत दर्ज की थी। ‘स्टार स्पोर्ट्स’ ने  ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि मैच के दौरान का है।

वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के फैंस खुशी से झूमने लगे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे-बहू और पोती के साथ इस मैच का भरपूर मजा लिया। वीडियो में आराध्या का नया लुक भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने कैप्शन में लिखा, “अमिताभ, ऐश्वर्या और अभिषेक सभी जयपुर पिंक पैंथर्स को मुंबई लेग का पहला गेम जीतते हुए देखने के लिए मौजूद थे।” 

अभिषेक बच्चन वर्कफ्रंट

बता दें कि अभिषेक बच्चन और बंटी वालिया जयपुर पिंक पैंथर्स के सह-मालिक हैं। टीम ने 2014 में प्रो कबड्डी में खेलना शुरू किया था। वहीं अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए थे। वहीं अब आने वाले दिनों में अभिषेक बच्चन ‘हेरा फेरी 3’, ‘द बिग बुल 2’ और ‘बी हैप्पी’ में नजर आएंगे।