अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि वह 2015 में आई अपनी सह-अभिनीत फिल्म ‘आई लव एनवाई’ की रिलीज को रोकना चाहती थीं। देओल और रानौत ने इस फिल्म में एक साथ काम किया था, ये एक रोमांटिक कॉमेडी थी। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले कंगना रनौत संग उनके मतभेद की खबरों को हवा मिल गई है। अब कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर इस मुद्दे को लेकर बात की है।
कंगना ने एक खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है,”जब कंगना रनौत कथित तौर पर चिंतित थीं कि सनी देओल के साथ उनकी फिल्म उनके करियर को बर्बाद कर देगी और वह इसकी रिलीज को रोकना चाहती थीं।” रानौत ने दावा किया कि एक फालतू थ्रोबैक आर्टिकल को लेकर बात करना, ये बताता है कि लोगों को जलन हो रही है कि देओल की आगामी ‘गदर 2’ के बॉक्स ऑफिस पर हिट न हो जाए।
खुद को बताया सनी देओल का फैन
कंगना ने बताया कि वह कभी I Love NY की रिलीज नहीं रोकना चाहती थीं। जो उन्हें इस तरह की नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा,”गदर 2 साल की सबसे बड़ी ओपनर होगी, अब ईर्ष्या हो रही है, खुद की फिल्म साल की सबसे कम ओपनर है। यहां कंगना के नाम का उपयोग करके दूसरों पर कीचड़ उछालने का ट्यूटोरियल दिया गया है। यह स्पष्ट करना है कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा, मैं सनी सर की बहुत बड़ी फैन हूं। पीएस: मेरे अलावा किसी अन्य अभिनेत्री को रोजाना इस तरह की नेगेटिविटी का सामना नहीं करना पड़ता।”

अपनी अन्य स्टोरी में कंगना ने कहा कि जिन भी एक्टर्स के साथ वह काम करती हैं, वह सब इस बात से हैरान हैं कि मीडिया उनके बारे में इतने नफरत भरे आर्टिकल क्यों लिखती है।
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘चंद्रमुखी 2’, ‘तेजस’ और ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। Tejas में वह फाइटर पायलट के किरदार में दिखाई गई हैं। वहीं Emergency में कंगना भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।