अग्निवीर स्कीम को लेकर पूरे देश में बवाल चल रहा है। कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तंज कसा है। KRK ने एक और ट्वीट करते हुए आरएसएस को भी अपने निशाने पर लिया है।
“तमाशा करना मोदी जी का शौक है:” कमाल आर खान (KRK) ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री मोदी जी को तमाशा पसंद है, इसलिए कुछ महीनों बाद कुछ न कुछ करते रहते हैं, जिससे देश में तमाशा हो। नोटबंदी, लॉकडाउन, सीएए, जीएसटी, फार्म बिल, अग्निपथ ये सब मोदी जी के इसी शौक का नतीजा है।” एक और ट्वीट करते हुए कमाल आर खान ने आरएसएस को घेरा है।
“सिर्फ आरएसएस वाले ही देशभक्त हैं”: KRK ने लिखा, “जब मुसलमान आतंकवादी, किसान आतंकवादी, व्यापारी आतंकवादी, डॉक्टर्स आतंकवादी, छात्र आतंकवादी, कांग्रेसी आतंकवादी… तो देशभक्त बचा कौन? सिर्फ़ RSS वाले!” KRK के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सुधांशु राठौर ने लिखा कि ‘जो देश को आग लगाए उसको और क्या बोलें ?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘स्टूडेंट आंदोलन की आड़ में खुद के गुनाह छुपाने की जरूरत नहीं है।’ सुधीर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आतंकवादी हर पेशे और धर्म में हैं, उनका इरादा और उद्देश्य मायने रखता है। सिंपल सी बात है, समझना चाहोगे तो समझ जाओगे।’
गुरुशेवक सिंह ने केआरके के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ‘अभी तो ये अप्रशिक्षित हैं, सोचो अगर 4 साल के बाद सेना से प्रशिक्षित होकर अग्निवीर बनकर इस अग्निपथ पर निकले तो क्या होगा।’ कुणाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वह हर समय समाचारों और टेलीविजन पर बने रहना पसंद करते हैं। पीएम हर समय अपने आसपास दर्शकों का होना पसंद करते हैं।’
बता दें कि अग्निवीर योजना को लेकर देश में छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के प्रदर्शन में कई ट्रेनों को जला दिया गया है। छात्रों के उग्र प्रदर्शन पर लोग आक्रोश भी व्यक्त कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ने ट्वीट कर अग्निवीर योजना पर मोदी सरकार के रुख पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।