बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी और सनी देओल की फिल्म गदर-2 रिलीज हुई है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म हर दिन कमाई के मामले में नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।

इसी बीच अमीषा पटेल और फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच कॉल्ड वॉर देखने को मिल रहा है। दोनों आए दिन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा पर नए आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके और अनिल शर्मा के बीच रिश्ते कभी नहीं सुधर सकते, लेकिन वह उन्हें अपना परिवार मानती हैं।

अमीषा पटेल ने किए नए खुलासे

दरअसल हाल ही में न्यूज-18 को दिए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा कि “बहुत से लोग मुझसे अनिल शर्मा के साथ मेरे खराब रिश्तों के बारे में बातें कर रहे हैं। गदर- एक प्रेम कथा के दौरान भी हमारे रिश्ते अच्छे नहीं थे, लेकिन वह मेरे लिए परिवार हैं और हमेशा रहेंगे। परिवार के सभी सदस्यों की तरह हम हमेशा साथ नहीं रहते, लेकिन हम फिर भी हम परिवार हैं। यही हमारा बॉन्ड है।”

वहीं अमीषा ने आगे कहा कि “क्रू के पैसे बकाया होने पर जो ट्वीट किए गए थे वो अनिल शर्मा ने डिलीट करवा दिए थे। सबूत के तौर पर मेरे पास उनकी चैट है। इसके अलावा सिमरत कौर वाला ट्वीट भी जिसमें उनके अश्लील वीडियोज वायरल हुए थे। यहीं नहीं अमीषा ने यह भी कहा कि उनके पास जी स्टूडियोज की भी चैट है जिसमें वह अनिल शर्मा के प्रोडक्शन को हैडल करने के तरीके से हैरान रह गए थे।”

इंडस्ट्री के बर्ताव पर क्या बोली एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थीं तो उन्हें खूब टारगेट किया जाता था। किसी ने भी उनका सपोर्ट नहीं किया। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर वह फिल्मी बैकग्राउंड से होती और उनका कोई गॉडफादर होता तो फिल्में नहीं भी चलती तब भी उन्हें सम्मान दिया जाता और बड़ी-बड़ी फिल्में मिलतीं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जो भी हुआ ठीक ही हुआ शायद वह ब्लॉकबस्टर हिट के लिए ही बनी हैं।