Ameesha Patel Birthday: फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं अमीषा पटेल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम से आए दिन एक्ट्रेस अपनी बोल्ड और ब्यूटीफुल तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं कई तस्वीरों परअमीषा ट्रोल भी नजर होती दिखती हैं। अमीषा ने बॉलीवुड में जब कदम रखा था तो पहली ही फिल्म में उनके चेहरे की मासूमियत देख कर दर्शक उन पर फिदा हो गए थे। अमीषा पटेल ने बॉबी देओल और अक्षय खन्ना के साथ ‘हमराज’, ऋतिक रोशन के साथ ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ जैसी फिल्में कीं।
एक वक्त ऐसा भी रहा जब अमीषा अपने करियर में टफ टाइम देख रही थीं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी कुछ ठीक नहीं चल रही थी। अमीषा पटेल और उनके माता पिता के बीच सब कुछ सही नहीं था। अमीषा और उनके पेरेंट्स के बीच मामला इतना बिगड़ गया था कि अमीषा ने माता पिता के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट तक कर दी थी। अपने पापा के खिलाफ अमीषा पटेल ने 12 करोड़ रुपए की हेरा फेरी करने का आरोप लगाया था। अमीषा का कहना था कि उनके पिता पैसों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस मामले में अमीषा के भाई अश्मित पटेल भी उनसे काफी खफा हो गए थे। इसके बाद से अमीषा पटेल अपने परिवार से अलग हो गई थीं। अमीषा पटेल अब अपने इंडिपेंडेंट फ्लैट में रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपलोड करती हैं। काफी वक्त से उन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया है। लेकिन बीच में उन्होंने रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ की थी। इस फिल्म में अमीषा पटेल का आइटम नंबर ‘लेजी लम्हें’ हिट हुआ था।
खबरें रहीं कि अमीषा पटेल को सलमान खान ने भी काफी सपोर्ट किया था। सलमान खान के साथ उन्होंने फिल्म जलवा में काम किया। फिर फिल्म रेस सीरीज में भी अमीषा पटेल अनिल कपूर के साथ नजर आई थीं। सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में अमीषा पटेल को ‘मालकिन’ भी बनाकर पेश किया गया था। लेकिन इस बीच अमीषा की पर्सनल लाइफ में अप डाउन चलते रहे, जिस वजह से वह सिर्फ एक ही एपिसोड में शो पर नजर आ पाईं।