बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर खबर आ रही है कि वह अपने चाइल्डवियर ब्रांड Ed-a-mamma को बेचने की तैयारी में हैं। इसके खरीदार का नाम भी सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस ग्रुप आलिया के इस ब्रांड को खरीद सकता है। इतना ही नहीं ये भी चर्चा है कि अंबानी इसे 300-350 करोड़ रुपये में खरीदने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक तमाम बिजनेस के बाद अब अंबानी ग्रुप चाइल्डवियर मार्केट में भी अपनी पकड़ बनाना चाहता है। आलिया अपने इस ब्रांड को ऑनलाइन चला रही थी, इसके अलावा ये लाइफस्टाइल और शॉपर्स स्टॉप पर भी अवेलेबल है।
अगर अंबानी इस ब्रैंड को खरीद लेते हैं तो ब्रांडेड किड्सवियर सेगमेंट में रिलायंस ब्रांड्स की भूमिका को मजबूत करने में मदद मिलेगी। एड-ए-मम्मा ब्रांड का हक इटरनलिया क्रिएटिव एंड मर्चेंडाइजिंग के पास है, जिसमें आलिया भट्ट डायरेक्टर हैं।
आलिया ने साल 2020, अक्टूबर में अपना ये एड-ए-मम्मा ब्रांड लॉन्च किया था और लोगों ने इसे पसंद भी किया। खरीदार इस ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रेंज का पता लगा सकते और खरीदारी कर सकते हैं।
माना जाता है कि इस साल की शुरुआत में आलिया भट्ट की एड-ए-मम्मा की वैल्यू 150 करोड़ रुपये से अधिक थी। मुकेश और ईशा अंबानी इस ब्रांड को खरीदना चाहते हैं। इसमें 2-14 साल के बच्चों के कपड़े समेत अन्य कई चीजें मिलती हैं। ‘एड-ए-मम्मा’ पूरी तरह से घरेलू है और अपने लॉन्च के बाद से डी2सी बिजनेस मॉडल पर काम कर रहा है।
अगस्त 2022 में मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल का नया लीडर नामित किया था। उस समय कंपनी 2 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करने में सफल रही थी। ‘जिमी चू’, ‘जॉर्जियो अरमानी’, ‘ह्यूगो बॉस’, ‘वर्साचे’, ‘माइकल कोर्स’, ‘ब्रूक्स ब्रदर्स’, ‘अरमानी एक्सचेंज’, ‘बरबेरी’ और कई अन्य वैश्विक ब्रांड भारत में रिलायंस रिटेल के पार्टनर ब्रैंड्स हैं।