बड़े पर्दे के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। यहां हर महीने कोई न कोई मूवी और शो रिलीज होता रहता है, जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं। साथ ही जो मूवीज सिनेमाघरों में आती हैं, उन्हें भी कुछ महीनों के बाद ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया जाता है। ऐसे में दर्शकों के पास अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए कई मूवीज और सीरीज मौजूद हैं।

अब हम आपको यहां नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ बेहतरीन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो इस वीकेंड ही आप ये कंटेंट निपटा सकते हैं। इस लिस्ट में परिणीति की ‘अमर सिंह चमकीला’ से लेकर मोना सिंह की ‘काला पानी’ तक शामिल है।

अमर सिंह चमकीला

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘अमर सिंह चमकीला’ एक इंडियन पंजाबी सिंगर और संगीतकार चमकीला की बायोपिक है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस म्यूजिकल-ड्रामा मूवी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इस मूवी को रिलीज होने के बाद लोगों से काफी प्यार मिला था। वहीं, दर्शकों को स्टार्स का अभिनय भी काफी पसंद आया।

लूडो

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लूडो’ मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर मौजूद हैं। इस मूवी में दर्शकों को चार अलग-अलग कहानियां जिनके तार किस्मत, संयोग और एक सनकी मुजरिम की वजह से आपस में जुड़ जाते हैं। इसे भी नेटफ्लिक्स पर इस वीकेंड आराम से देखा जा सकता है।

काला पानी

मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर, अमेय वाघ और आरुषि शर्मा समेत कई स्टार इस ड्रामा सीरीज ‘काला पानी’ का हिस्सा हैं, जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे पोर्ट ब्लेयर में एक बड़ा फेस्टिवल होने वाला है, जिसके लिए पर्यटक वहां आने वाले हैं और इस बीच डॉ. सौदामिनी सिंह इलाके में फैली एक अजीब सी बीमारी की जांच करती है। ये बेहतरीन सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुराड़ी डेथ्स

नेटफ्लिक्स की यह सीरीज दिल्ली के एक रियल इंसिडेंट बुराड़ी केस पर बनी हुई है। इसे भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इसमें देखने को मिला कि कैसे एक शख्स अपने पूरे परिवार के मौत की वजह बनता है।

इन सबके अलावा आप  ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिल्ली क्राइम, डार्लिंग्स, कोटा फैक्ट्री, मिर्जापुर समेत कई सीरीज और मूवीज देख सकते हैं।